गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थानाक्षेत्र के जमनी गांव के स्कूल संचालक एंथोनी सोरेन हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है. मामले के आरोपी विनोद मड़ैया को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दो दिन पहले स्कूल की रसोईया के सामने ही एंथोनी सोरेन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या किया गया था.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि एंथोनी सोरेन अपने स्कूल की रसोईया के घर पर था. इसी दौरान रसोईया के भाई विनोद मड़ैया ने कुल्हाड़ी से हमला कर एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी थी. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन का एंथोनी सोरेन के साथ नाजायज संबंध थे. दोनों को पहले भी आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और चेतावनी भी दी थी.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय सह मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके अधिकारी और कर्मी
घटना के दिन भी दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसे गुस्सा आया और उसने कुल्हाड़ी से एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी. वहीं, रसोईया ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि उसके भाई ने ही स्कूल संचालक की हत्या की है.