गोड्डा: जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने विधायक अमित मंडल के आवास का घेराव कर वहां प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.
क्या कह रही हैं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका
आंगनबाड़ी कर्मियों का आरोप है की कई राज्य गोवा, दिल्ली, केरल जैसे राज्यों में सरकार ने अपने सह सहायिका-सेविका का स्थायीकरण किया है. वहां के राज्यों में आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की गई है. लेकिन झारखंड सरकार उन्हें सिर्फ धोखा दे रही है. उनका कहना है पिछली बार जब आंगनबाड़ी कर्मी हड़ताल पर गए थे तो उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि अन्य राज्यों की रिपोर्ट देखने के बाद उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा. लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. इसलिए यह लड़ाई अब आर-पार की लड़ाई हो गई है.
क्या कह रहे हैं गोड्डा विधायक
वहीं इस मौके पर गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि आंदोलनरत सेविका-सहायिका उन्हीं के क्षेत्र की हैं, ऐसे में वे उनकी जायज मांगों को सीएम रघुवर दास के समक्ष रखेंगे उसके बाद ही निर्णय हो पाएगा.