गोड्डा: जिले के पथरगामा की छोटी सी बच्ची आरती मिश्र ने 'कोरोना से बचा लो माता रानी' गीत गाकर लोगों को अनूठे अंदाज में संदेश दिया है. इसे लेकर देश के केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इस बच्ची के गानों की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. कामना की है कि जल्द देश को कोरोना से छुटकारा मिल जाए.
ये भी पढ़ें-जनजागरूकता के लिए ईटीवी ग्रुप ने तैयार किया 'कोरोना गीत'
आठ साल की आरती मिश्रा ने कोरोना से बचाव के लिए अपने गीत के माध्यम से भारतवासियों के लिए संदेश दिया है जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है. बताते चलें कि आरती जिसकी उम्र 8 साल है उसे गायकी की कला विरासत में उनके पिता रूपेश मिश्रा से मिली है.
रूपेश मिश्रा खुद भी एक प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने पिछले 18 वर्षों से मुंबई में गायकी के क्षेत्र में अपनी एक अच्छी पहचान बनाई है. रूपेश मिश्रा हिंदी के अलावा पंजाबी, भोजपुरी समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. वहीं, 8 वर्षीय आरती ने भी छोटी से उम्र में कई भजन गाये हैं. रूपेश मिश्रा मूल रूप से गोड्डा के पथरगामा के रहने वाले हैं. अभी भी इनका पूरा परिवार पथरगामा में ही रहता है. रूपेश मिश्रा के पिता शैलेश मिश्रा महिला कॉलेज पथरगामा में प्राचार्य हैं.