गोड्डा: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प दोहराते हुए उपस्थित जनसमूह से भारत माता के जयकारे लगवाकर अपने भाषण की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष का भाषण मुख्य रुप से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी उपलब्धियों को गिनाने और कांग्रेस के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाने पर केंद्रित था.
अमित शाह ने अपने संबोधन में ज्यादातर समय यह बताने में लगा दिया कि कैसे देश के प्रधानमंत्री बिना छुट्टी लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में काम कर रही है. सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार आतंकियों को चिकेन बिरयानी खिलाती थी. लेकिन अब मोदी ने सेनाओं को खुली छूट दी हुई है. दुर्भाग्य है कि 55 साल से शासन करने वाली पार्टी हमारे जवानों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसी पार्टियों को बैलेट से जवाब देने की जरूरत है.
यूपीए पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा बताएं कि गठबंधन का नेता कौन है ? फिर कहा कि यूपीए के पास न नेता है और न ही नीति है. ऐसे में देश की सुरक्षा कौन करेगा. उन्होंने जनता से ही सवाल किया कि ऐसे गठबंधन की सरकार देश को सुरक्षित रख सकती है क्या ? आतंकवाद पर काबू पा सकती है ? उन्होंने जनता से बीजेपी को फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने का आह्वान किया.