गोड्डा: जिला के पोड़ैयाहाट प्रखंड के कमली मैदान में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला, साथ ही मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह को वोट देने की अपील की.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाया. उन्होंने मंच से गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की भी प्रशंसा की. विपक्ष पर निशाना साधते अमित शाह ने कहा कि एक तरफ राम और दूसरी तरफ रावण है, जो कि यहां कई वर्षों से अपना राज चला रहा है, ऐसे रावण को इस बार पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की जनता यहां से विदाई दे देगी.
इसे भी पढ़ें:- चौथे चरण में 62.46 प्रतिशत मतदान, जानें पिछले तीन चुनाव का वोट प्रतिशत
अमित शाह ने महागठबंधन के सभी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झाविमो, कांग्रेस और राजद सभी हाथ मिल गए हैं, लेकिन जनता सब जानती है, जब कांग्रेस और राजद झारखंड के अलग होने का विरोध कर रही थी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 4 महीने के अंदर आसमान को छूने वाले राम मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा.