गोड्डा: झारखंड के चुनावी नतीजों में गोड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित मंडल ने जीत दर्ज की है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के संजय प्रसाद यादव को 5000 से भी अधिक मतों से पटखनी दी. जिले की 3 विधानसभा सीटों गोड्डा, पौड़ैयाहाट और महगामा में से बीजेपी केवल गोड्डा सीट ही अपने खाते में कर पाई है, इससे साफ है कि अमित मंडल के विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें: जनता का मिला प्यार, विकास निरंतर रहेगा जारी: केदार हाजरा
अधूरे कामों को करेंगे पूरा
गोड्डा से जीते अमित मंडल ने जीत के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि अब लोग उन्हें अनुकंपा पर आया विधायक नहीं कहेंगे. वहीं अब वो विकास कार्यों को गति दे पाएंगे क्योंकि पिछले कार्यकाल में ऐसे कई कार्य थे, जो पूरे नहीं हो पाए थे. बता दें कि पिता रघुनंदन मंडल के आकस्मिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में अमित मंडल गोड्डा सीट जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे.