ETV Bharat / state

गोड्डा से बीजेपी के अमित मंडल जीते, कहा- अधूरे कामों को करेंगे पूरा - गोड्डा से बीजेपी

गोड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित मंडल ने जीत दर्ज की है. पिछली बार पिता की मौत के बाद सीट खाली होने पर हुए उपचुनाव में जीतकर वे विधानसभा तक पहुंचे थे. जीत के बाद उन्होंने दावा किया है कि वे विकास कार्यों को गति देंगे.

amit mandal, mla amit mandal, amit mandal godda, झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, jharkhand vidhan sabha 2019 result, jharkhand vidhan sabha election result, santhal election result, संथाल के नतीजे, godda election result
अमित मंडल
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:49 AM IST

गोड्डा: झारखंड के चुनावी नतीजों में गोड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित मंडल ने जीत दर्ज की है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के संजय प्रसाद यादव को 5000 से भी अधिक मतों से पटखनी दी. जिले की 3 विधानसभा सीटों गोड्डा, पौड़ैयाहाट और महगामा में से बीजेपी केवल गोड्डा सीट ही अपने खाते में कर पाई है, इससे साफ है कि अमित मंडल के विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: जनता का मिला प्यार, विकास निरंतर रहेगा जारी: केदार हाजरा


अधूरे कामों को करेंगे पूरा
गोड्डा से जीते अमित मंडल ने जीत के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि अब लोग उन्हें अनुकंपा पर आया विधायक नहीं कहेंगे. वहीं अब वो विकास कार्यों को गति दे पाएंगे क्योंकि पिछले कार्यकाल में ऐसे कई कार्य थे, जो पूरे नहीं हो पाए थे. बता दें कि पिता रघुनंदन मंडल के आकस्मिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में अमित मंडल गोड्डा सीट जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे.

गोड्डा: झारखंड के चुनावी नतीजों में गोड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित मंडल ने जीत दर्ज की है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के संजय प्रसाद यादव को 5000 से भी अधिक मतों से पटखनी दी. जिले की 3 विधानसभा सीटों गोड्डा, पौड़ैयाहाट और महगामा में से बीजेपी केवल गोड्डा सीट ही अपने खाते में कर पाई है, इससे साफ है कि अमित मंडल के विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: जनता का मिला प्यार, विकास निरंतर रहेगा जारी: केदार हाजरा


अधूरे कामों को करेंगे पूरा
गोड्डा से जीते अमित मंडल ने जीत के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि अब लोग उन्हें अनुकंपा पर आया विधायक नहीं कहेंगे. वहीं अब वो विकास कार्यों को गति दे पाएंगे क्योंकि पिछले कार्यकाल में ऐसे कई कार्य थे, जो पूरे नहीं हो पाए थे. बता दें कि पिता रघुनंदन मंडल के आकस्मिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में अमित मंडल गोड्डा सीट जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे.

Intro:गोड्डा में अमित मंडल ने बचाई भाजपा की लाज,जिले की तीन में सिर्फ गोड्डा से ही जीत पाई भाजपा।कहा अब नुक वाला विडजयक नही कहेंगे उन्हें लोगBody:गोड्डा विधान सभा से अमित मंडल ने जीत दर्ज कर भाजपा की लाज बचा ली क्योंकि जिले की तीन विधान सभा सीट में से सिर्फ गोड्डा में ही भाजपा जीत पाई।जहा उन्होंने राजद के प्रत्याशी सजंय यादव को लगभग 5000 मतों से हराया।औऱ कहा कि अब उन्हें लोग अनुकंपा का बिधायक नही कहेंगे।क्योंकि पिछली बार पिता रघुनन्दन मंडल के आकस्मिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में अमित मंडल जीते थे।।उन्होंने कहा कि वे अधूरे कार्यो को पूरा करेंगें
Bt-अमित मंडल-विजयी उम्मीदवार,गोड्डाConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.