ETV Bharat / state

प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर जुबानी जंग, एक-दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा - मंत्री चंपई सोरेन

गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस उद्धाटन समारोह के दौरान हुए प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर सभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा.

allegations in protocol violation case
allegations in protocol violation case
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 12:30 PM IST

गोड्डाः रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के उद्धाटन के दौरान जिले में प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने सांसद पर आरोप लगाया, वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव और जिला प्रशास को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ेंः गोड्डा-रांची इंटरसिटी उद्घाटन में हाई वोल्टेज ड्रामा, मंच पर आग बबूला हुए प्रदीप यादव, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे रेलवे के अधिकारी

गोड्डा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के सौजन्य से मंच सजा था. गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. मंच पर लगे कुर्सी में सबके नाम की जगह सुरक्षित थी. लेकिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और विधायक अमित मंडल नहीं बैठे. वो नीचे अपने कार्यकर्ता के साथ बैठ गए. इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ऐसा उन्होंने इसीलिए किया क्योंकि एक बार फिर गोड्डा शर्मसार हो जाता पिछले साल की तरह. यहां पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ और प्रशासन ने राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम किया.

देखें पूरी खबर


वहीं झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि यह झामुमो या कांग्रेस का मंच नही था. पक्ष-विपक्ष साथ बैठते हैं. भले विचार में भिन्नता हो. उन्हें संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठते हुए बड़ा दिल दिखाना चाहिए. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जिस केंद्रीय मंत्री ने सांसद का नाम सम्मान से लिया. उन्होंने उसी का अपमान किया और उनके विभाग के द्वारा मंच को छोड़ नीचे बैठे.

मंच पर विधायक प्रदीप यादव के आग बबूला होने की वजह को लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि ये नियम के अनुसार और जो शेड्यूल जारी है उंसके अनुसार पहले विधायक, फिर सांसद फिर राज्य मंत्री और फिर केंद्रीय मंत्री का सम्बोधन होना था. लेकिन सांसद निशिकांत दुबे ने अपने प्रभाव का उपयोग कर विधायक के संबोधन के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता का संबोधन कराकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. इस बाबत वे रेलवे को लिखेंगे. मंत्री चंपई सोरेन ने भी इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन कहा और विधायक प्रदीप यादव के विरोध को सही करार दिया.

वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल की धज्जी उड़ाई. साथ ही कहा कि गोड्डा जैसे पिछड़े जिले पिछड़े समाज से आने वाले नेता राजीव मेहता का अपमान किया. इससे पूर्व पिछले साल मधुपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय यादव का अपमान किया गया था. जबकि वे राज्य में पिछड़ा के 27 प्रतिशत आरक्षण का मांग करते हैं.

गोड्डाः रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के उद्धाटन के दौरान जिले में प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने सांसद पर आरोप लगाया, वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव और जिला प्रशास को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ेंः गोड्डा-रांची इंटरसिटी उद्घाटन में हाई वोल्टेज ड्रामा, मंच पर आग बबूला हुए प्रदीप यादव, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे रेलवे के अधिकारी

गोड्डा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय के सौजन्य से मंच सजा था. गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. मंच पर लगे कुर्सी में सबके नाम की जगह सुरक्षित थी. लेकिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और विधायक अमित मंडल नहीं बैठे. वो नीचे अपने कार्यकर्ता के साथ बैठ गए. इस पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ऐसा उन्होंने इसीलिए किया क्योंकि एक बार फिर गोड्डा शर्मसार हो जाता पिछले साल की तरह. यहां पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ और प्रशासन ने राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम किया.

देखें पूरी खबर


वहीं झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि यह झामुमो या कांग्रेस का मंच नही था. पक्ष-विपक्ष साथ बैठते हैं. भले विचार में भिन्नता हो. उन्हें संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठते हुए बड़ा दिल दिखाना चाहिए. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जिस केंद्रीय मंत्री ने सांसद का नाम सम्मान से लिया. उन्होंने उसी का अपमान किया और उनके विभाग के द्वारा मंच को छोड़ नीचे बैठे.

मंच पर विधायक प्रदीप यादव के आग बबूला होने की वजह को लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि ये नियम के अनुसार और जो शेड्यूल जारी है उंसके अनुसार पहले विधायक, फिर सांसद फिर राज्य मंत्री और फिर केंद्रीय मंत्री का सम्बोधन होना था. लेकिन सांसद निशिकांत दुबे ने अपने प्रभाव का उपयोग कर विधायक के संबोधन के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता का संबोधन कराकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. इस बाबत वे रेलवे को लिखेंगे. मंत्री चंपई सोरेन ने भी इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन कहा और विधायक प्रदीप यादव के विरोध को सही करार दिया.

वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल की धज्जी उड़ाई. साथ ही कहा कि गोड्डा जैसे पिछड़े जिले पिछड़े समाज से आने वाले नेता राजीव मेहता का अपमान किया. इससे पूर्व पिछले साल मधुपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय यादव का अपमान किया गया था. जबकि वे राज्य में पिछड़ा के 27 प्रतिशत आरक्षण का मांग करते हैं.

Last Updated : Apr 10, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.