गोड्डाः जिले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन और प्रस्तावित किसान विरोधी समझौता के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा ने विरोध प्रदर्शन किया. देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान सभा ने शहीद बिरसा चौक में ट्रंप और मोदी का पूतला फूंका. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वापस जाओ, किसान विरोधी समझौता नहीं चलेगा के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-झारखंड BJP के प्रभारी ओम माथुर पहुंचे रांची, हेमंत सरकार पर साधा निशाना
मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय किसान काउंसिल सदस्य सुफल महतो ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से सौ प्रतिशत आयात शुल्क घटा कर दस प्रतिशत से कम करने और अमेरिकी दूध डेयरी, मुर्गा, फल, अनाज के लिए बाजार खोलने के किसान विरोधी प्रस्तावित समझौता से भारतीय किसान और कृषि व्यवस्था चौपट हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस समझौते से हर साल 42 हजार करोड़ का जो आयात होगा उससे लगभग 10 करोड़ डेयरी किसान प्रभावित होंगे. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई किसान उपस्थित रहे.