ETV Bharat / state

देवघर मंदिर खोले जाने को लेकर सरकार समय पर लेगी निर्णय, लोगों की जिंदगी बचाना पहली प्राथमिकता: कृषि मंत्री

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:30 PM IST

झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) गोड्डा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर (Baba Baidyanath Dham Temple) खोलने को लेकर अपना विचार रखा. कृषि मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और कोरोना गाइडलाइन के तहत झारखंड सरकार मंदिर खोलने को लेकर फैसला लेगी.

ETV Bharat
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

गोड्डा: झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) गोड्डा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर (Baba Baidyanath Dham Temple) खुलने को लेकर अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि मंदिर खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट और कोरोना गाइडलाइन के तहत ससमय निर्णय लिया जाएगा. आम लोगों के लिए अगर मंदिर खोला गया तो कोरोना के हालात भयावह हो सकते हैं. देश के बड़े मंदिर काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी भी अभी बंद है.

इसे भी पढे़ं: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मंदिर के बाहर से की पूजा, पंडा ने की मंदिर खुलवाने की मांग

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि देवघर मंदिर को खोले जाने के मामले पर झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर अभी खोला गया यहां देश और दुनिया से लोग आने शुरू हो जाएंगे, तब इस पर नियंत्रण पाना असंभव जो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर से जुड़े लोगों के रोजी रोजगार को भी देखने जरूरी है, लेकिन उससे पहले लोगों के जान माल की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लगातार देवघर बाबा मंदिर को खोले जाने की वकालत करते रहे हैं. सांसद लोगों को रोजगार देने के मामले पर मुखर होकर सरकार से सवाल करते रहे हैं.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

3 सितंबर से मानसून सत्र शुरू

3 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब विभागीय मंत्री पारदर्शिता से दें, ऐसा प्रयास किया जाएगा.

गोड्डा: झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) गोड्डा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर (Baba Baidyanath Dham Temple) खुलने को लेकर अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि मंदिर खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट और कोरोना गाइडलाइन के तहत ससमय निर्णय लिया जाएगा. आम लोगों के लिए अगर मंदिर खोला गया तो कोरोना के हालात भयावह हो सकते हैं. देश के बड़े मंदिर काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी भी अभी बंद है.

इसे भी पढे़ं: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मंदिर के बाहर से की पूजा, पंडा ने की मंदिर खुलवाने की मांग

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि देवघर मंदिर को खोले जाने के मामले पर झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर अभी खोला गया यहां देश और दुनिया से लोग आने शुरू हो जाएंगे, तब इस पर नियंत्रण पाना असंभव जो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर से जुड़े लोगों के रोजी रोजगार को भी देखने जरूरी है, लेकिन उससे पहले लोगों के जान माल की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लगातार देवघर बाबा मंदिर को खोले जाने की वकालत करते रहे हैं. सांसद लोगों को रोजगार देने के मामले पर मुखर होकर सरकार से सवाल करते रहे हैं.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

3 सितंबर से मानसून सत्र शुरू

3 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब विभागीय मंत्री पारदर्शिता से दें, ऐसा प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.