गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप यादव पांचवीं बार विधायक बने हैं. विधायक चुने जाने के बाद प्रदीप यादव ने सरकंडा चौक पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने हेमंत सोरेन को बिना शर्त नैतिक समर्थन देने की बात करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई एक ही थी.
प्रदीप यादव ने कहा कि जिन मतदाताओं ने उन्हें वोट दिया उनका धन्यवाद और जिन्होंने नहीं दिया उन्हें भी धन्यवाद. ये लोकतंत्र की खूबसूरती है कि कोई हमारे पक्ष में और कोई दूसरे के पक्ष में मतदान करता है, लेकिन अब यह प्रयास रहेगा कि ऐसे लोगों के बीच भी अपनी बातों को अच्छे से रखें और समझाएं जिससे भविष्य में उनका भी मत प्राप्त हो.
ये भी पढ़ें- शपथ ग्रहण से पहले लालू यादव से मिले हेमंत सोरेन, रघुवर दास के खिलाफ मुकदमा लिया वापस
इशारों-इशारों में निशिकांत दुबे पर साधा निशाना
प्रदीप यादव ने इशारों ही इशारों में निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे चुनाव में कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें नींद नहीं आ रही थी. वह कुछ उलूल जुलूल बयानबाजी करते नजर आए, लेकिन यहां की जनता ने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया. सरकार बनाने को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि बिना शर्त हेमंत सोरेन को सहयोग किया. इसकी वजह यह है कि जो लड़ाई हमारी थी, वही लड़ाई हेमंत सोरेन की भी थी. हमने जल, जंगल, जमीन और आरक्षण जैसे मुद्दों पर हमेशा लड़ाई लड़ी है.