गोड्डाः जिले के रौतारा चौक के समीप कझिया नदी के पास सैलून में घुसकर पिछले हफ्ते हुई दिनदहाड़े विनय पासवान और निरंजन ठाकुर की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. सभी तीन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनके घरों पर इश्तेहार चिपकाए हैं. हालांकि इस घटना से जुड़े दो संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस टीम पर अपराधियों पर हमला
मामले में नामजद तीन आरोपी कृष्णा सिंह, गुड्डू सिंह और अभिषेक सिंह तक पुलिस नहीं पहुच पाई. इनकी गिरफ्तारी के लिए गोड्डा पुलिस की टीम बैंक जिली शंभुगंज थाना गयी थी. जहां पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एसडीपीओ अरबिंद कुमार सिंह बाल-बाल बचे थे. पुलिस ने उस समय कहा था कि तीनों अपराधी एक घर में छिपे थे, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- रांची में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन, देश-विदेश के कई कलाकार हुए शामिल
अपराधियों के घर के बाहर इश्तेहार चस्पा
एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस जब तीनों को नहीं पकड़ पाई तो इन अपराधियों के घर गोड्डा रौतारा के बढोना स्थित कृष्णा सिंह के आवास पर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया. वहीं दूसरा इश्तेहार दियारा में गुड्डू सिंह के आवास पर भी चस्पा किया गया है. वहीं, पुलिस तीनों फरार आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन हफ्ते भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आरोपियों का पकड़ में नहीं आना पुलिस के लिए चुनोती बनी हुई है.