ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के झारखंड संयोजक ने कहा- दिन काट रही है हेमंत सरकार

धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के उपप्रमुख डीएन सिंह को आम आदमी पार्टी ने झारखंड का संयोजक बनाया है. डीएन सिंह अभी से संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. गोड्डा में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आम लोगों के साथ है.

aam aadmi party jharkhand convener
aam aadmi party jharkhand convener
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 11:43 AM IST

गोड्डाः झारखंड में आम आदमी पार्टी के संयोजक की कमान डीएन सिंह को सौंपी गई है. पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. डीएन सिंह धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के उप प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में आम लोगों को तवज्जो दी जाती है. झारखंड के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

ये भी पढ़ेंः गोड्डा में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- अब झारखंड में केजरीवाल मॉडल चलेगा

आम आदमी पार्टी के झारखंड संयोजक डीएन सिंह धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के उप प्रमुख है. इनका सिक्योरिटी एजेंसी का व्यवसाय है. इनके बेटे और बेटियां एमबीए कर अलग-अलग जगहों पर नौकरी कर रहे हैं. झारखंड जैसे महत्वपूर्ण राज्य के लिए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. इस बारे में डीएन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता आम लोग ही हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी की ताकत दिखी. पार्टी के साधारण प्रत्याशियों ने बड़े बड़ों को धराशायी कर दिया.

झारखंड सरकार के अंदरूनी खटपट आम आदमी पार्टी के लिए अवसर के रूप में देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं गिरेगी. लेकिन चल भी नहीं रही है, बस जैसे तैसे दिन कटते हुए कार्यकाल पूरा कर रही है. डीएन सिंह ने कहा कि झारखंड की समस्याओं का बेहतर इलाज उनकी पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं, उनके बेहतर प्रबंधन को दुनिया ने भी माना है.

आम आदमी पार्टी के झारखंड संयोजक से बातचीत


आम आदमी पार्टी में ऊंची जाति और उद्योगपतियों को महत्व दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है, सभी लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे यहां इन सबसे ऊपर मेरिट प्राथमिकता पर होती है. अब केजरीवाल मॉडल को लोग मानने लगे और उनकी नीति और दिल्ली मॉडल और जल्द ही पंजाब मॉडल से झारखंड में जीत दर्ज करेंगे और इसीलिए समय से पहले निकल पड़े हैं.

गोड्डाः झारखंड में आम आदमी पार्टी के संयोजक की कमान डीएन सिंह को सौंपी गई है. पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. डीएन सिंह धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के उप प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में आम लोगों को तवज्जो दी जाती है. झारखंड के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

ये भी पढ़ेंः गोड्डा में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- अब झारखंड में केजरीवाल मॉडल चलेगा

आम आदमी पार्टी के झारखंड संयोजक डीएन सिंह धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के उप प्रमुख है. इनका सिक्योरिटी एजेंसी का व्यवसाय है. इनके बेटे और बेटियां एमबीए कर अलग-अलग जगहों पर नौकरी कर रहे हैं. झारखंड जैसे महत्वपूर्ण राज्य के लिए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. इस बारे में डीएन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता आम लोग ही हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी की ताकत दिखी. पार्टी के साधारण प्रत्याशियों ने बड़े बड़ों को धराशायी कर दिया.

झारखंड सरकार के अंदरूनी खटपट आम आदमी पार्टी के लिए अवसर के रूप में देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं गिरेगी. लेकिन चल भी नहीं रही है, बस जैसे तैसे दिन कटते हुए कार्यकाल पूरा कर रही है. डीएन सिंह ने कहा कि झारखंड की समस्याओं का बेहतर इलाज उनकी पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं, उनके बेहतर प्रबंधन को दुनिया ने भी माना है.

आम आदमी पार्टी के झारखंड संयोजक से बातचीत


आम आदमी पार्टी में ऊंची जाति और उद्योगपतियों को महत्व दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है, सभी लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे यहां इन सबसे ऊपर मेरिट प्राथमिकता पर होती है. अब केजरीवाल मॉडल को लोग मानने लगे और उनकी नीति और दिल्ली मॉडल और जल्द ही पंजाब मॉडल से झारखंड में जीत दर्ज करेंगे और इसीलिए समय से पहले निकल पड़े हैं.

Last Updated : Apr 3, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.