गोड्डा: जिला समाहरणालय कार्यालय में चार पदाधिकारी समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं, जिससे समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई प्रमुख कार्यालय को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
कर्मियों की हुई कोरोना टेस्ट
गोड्डा समाहरणालय में कर्मियों की कोरोना टेस्ट हुई है, जिसमें चार पदाधिकारी और एक अनुसेवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस कारण समाहरणालय के साथ ही डीआरडीए और अनुमंडल कार्यालय को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. चार अधिकारी और एक अनुसेवक के पॉजिटिव होने से समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया है. सभी कार्यालय को कंटेमेंट जोन घोषित कर सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि गोड्डा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 600 के पार जा चुकी है, जिसमें 470 लोग स्वास्थ भी हो गए हैं. वहीं, तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे लेकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है.