गोड्डा: गोड्डा के महागामा प्रखंड के मलियाचक पोखर में मछली पकड़ने की कीमत एक मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस हादसे में चार बच्चों की हालात गंभीर बनी हुई है उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, 6 वर्षीय आशीष कुमार मछली मारने के दौरान पानी में डूब गया जिसे निकालने गए 4 बच्चे भी पानी में गिर गए. बाद में स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल महागामा में भर्ती कराया गया. जहां आशीष कुमार की मृत्यु हो गई.
इधर, इन चारों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने गोड्डा रेफर कर दिया. उन सभी का नाम सालों खातून 8 वर्ष, पूजा कुमारी 8 वर्ष, सीमा कुमारी 10 वर्ष, आश्मीन खातून 12 वर्ष है.