गोड्डाः जिले में एसपी वाई एस रमेश के आदेशानुसार पुलिस पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है, जिसमें कुल 44 पुलिस अवर निरीक्षक को इधर से उधर किया गया है. इस दौरान चार को थाना इंचार्ज बनाया गया है. कृष्णा कुमार को महगामा थाना, दीपक सिन्हा को हनवारा थाना, कश्यप गौतम को मेहरमा थाना और दीपिका तिग्गा को महिला थाना का प्रभार दिया गया है.
इसके अलावा अमित अभिषेक को मोतिया ओपी तथा मनोरंजन कुमार को रौतारा ओपी का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ सुरेंद्र प्रसाद सिंह व दिलीप कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया है.शेष बचे पुलिस अवर निरीक्षक की पदस्थापना जिले के अलग-अलग थानों में कई गयी है.
यह भी पढ़ेंः पलामूः विधायक ने प्रखंड कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
वहीं एसपी वाई एस रमेश ने अपने आदेश जारी होने के 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापना वाले थाने में योगदान के निर्देश दिए हैं. एक साथ इतने अधिक पदधिकारियों के तबादले के उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाना है.