ETV Bharat / state

Yuva Bachao Desh Bachao Mission: गुजरात के रुपेश मकवाना 6 हजार किमी की लगा रहे दौड़, ईटीवी भारत से साझा किए विचार

युवा बचाओ देश बचाओ मिशन पर निकले गुजरात के रुपेश मकवाना का गिरिडीह में स्वागत हुआ. 48 सौ किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके रुपेश मकवाना का बगोदर की जनता ने अभिनंदन किया. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने विचार और मिशन के बारे में बात की.

yuva-bachao-desh-bachao-mission-gujarat-rupesh-makwana-welcomed-in-giridih
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 5, 2023, 1:33 PM IST

Updated : May 5, 2023, 2:05 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः युवा बचाओ देश बचाओ मिशन पर एक युवक निकला है. अपने संदेश को प्रसारित करने और देश के युवाओं को एक सूत्र में पिरोने के लिए गुजरात का एक युवक 6 हजार किमी की दौड़ लगा रहा है. गुजरात के रुपेश मकवाना अपने मिशने के तहत गिरिडीह के बगोदर पहुंचे, जहां लोगों ने खुले दिल से रुपेश का स्वागत किया.

गुजरात के अहमदाबाद के रुपेश मकवाना युवा बचाओ देश बचाओ मिशन लेकर 6 हजार किमी की दौड़ लगा रहे हैं. इनकी ये यात्रा कई राज्यों से होकर गुजर रही है. इस दौरान उनके कदम झारखंड में भी पड़े. गुरुवार को रुपेश मकवाना गिरिडीह के बगोदर पहुंचे, यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. रुपेश मकवाना अब तक 48 सौ किमी की यात्रा पूरी कर ली गई है.

रुपेश मकवाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने मिशन को साझा किया. रुपेश ने बताया कि युवा बचाओ देश बचाओ मिशन को लेकर वो 21 फरवरी को दिल्ली के इंडिया गेट से दौड़ की शुरुआत की गई थी. इस यात्रा में अबतक महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए वापस दिल्ली जा रहे है. दिल्ली के इंडिया गेट पर ही दौड़ समाप्त करेंगे.

रुपेश मकवाना ने बताया कि गुरुवार को दौड़ का 73 वां दिन था. वो प्रत्येक दिन 75 किमी की दौड़ लगाते हैं. अपने मिशन को लेकर उन्होंने बताया कि आज युवा एक बड़ी शक्ति है, ऐसे में युवाओं की शक्ति को बचाए रखना जरूरी है. इसके लिए उन्हें नशा से दूर रखने और मोबाइल का कम इस्तेमाल करने जैसी बातों को आदत में लाना होगा. इसके अलावा आज के युवाओं को योग, खेलकूद और पुस्तकों से जोड़ना होगा तभी युवा शक्ति बनी रहेगी और हमारा देश बचेगा.

रुपेश मकवाना ने कहा कि इसके अलावा वो अपने मिशन में पृथ्वी को नष्ट होने से बचाने के लिए पौधे लगाने और उसकी हिफाजत करने को लेकर भी लोगों से अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए. रुपेश ने बताया कि दौड़ के माध्यम से जगह-जगह जब वो रुकते हैं, तब उनके द्वारा यही संदेश देशवासियों और युवाओं को दी जाती है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः युवा बचाओ देश बचाओ मिशन पर एक युवक निकला है. अपने संदेश को प्रसारित करने और देश के युवाओं को एक सूत्र में पिरोने के लिए गुजरात का एक युवक 6 हजार किमी की दौड़ लगा रहा है. गुजरात के रुपेश मकवाना अपने मिशने के तहत गिरिडीह के बगोदर पहुंचे, जहां लोगों ने खुले दिल से रुपेश का स्वागत किया.

गुजरात के अहमदाबाद के रुपेश मकवाना युवा बचाओ देश बचाओ मिशन लेकर 6 हजार किमी की दौड़ लगा रहे हैं. इनकी ये यात्रा कई राज्यों से होकर गुजर रही है. इस दौरान उनके कदम झारखंड में भी पड़े. गुरुवार को रुपेश मकवाना गिरिडीह के बगोदर पहुंचे, यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. रुपेश मकवाना अब तक 48 सौ किमी की यात्रा पूरी कर ली गई है.

रुपेश मकवाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने मिशन को साझा किया. रुपेश ने बताया कि युवा बचाओ देश बचाओ मिशन को लेकर वो 21 फरवरी को दिल्ली के इंडिया गेट से दौड़ की शुरुआत की गई थी. इस यात्रा में अबतक महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए वापस दिल्ली जा रहे है. दिल्ली के इंडिया गेट पर ही दौड़ समाप्त करेंगे.

रुपेश मकवाना ने बताया कि गुरुवार को दौड़ का 73 वां दिन था. वो प्रत्येक दिन 75 किमी की दौड़ लगाते हैं. अपने मिशन को लेकर उन्होंने बताया कि आज युवा एक बड़ी शक्ति है, ऐसे में युवाओं की शक्ति को बचाए रखना जरूरी है. इसके लिए उन्हें नशा से दूर रखने और मोबाइल का कम इस्तेमाल करने जैसी बातों को आदत में लाना होगा. इसके अलावा आज के युवाओं को योग, खेलकूद और पुस्तकों से जोड़ना होगा तभी युवा शक्ति बनी रहेगी और हमारा देश बचेगा.

रुपेश मकवाना ने कहा कि इसके अलावा वो अपने मिशन में पृथ्वी को नष्ट होने से बचाने के लिए पौधे लगाने और उसकी हिफाजत करने को लेकर भी लोगों से अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए. रुपेश ने बताया कि दौड़ के माध्यम से जगह-जगह जब वो रुकते हैं, तब उनके द्वारा यही संदेश देशवासियों और युवाओं को दी जाती है.

Last Updated : May 5, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.