गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. इधर चाकू मारने वाले आरोपी को घरवालों ने पकड़कर बगोदर पुलिस को सौंप दिया है. मामला बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का है. जहां गुरुवार रात चाकूबाजी का घटना को अंजाम दिया गया. बगोदर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: Firing In Dhanbad: पुरानी रंजिश में दो गुट में मारपीट, एक को लगी गोली
जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति का नाम दुर्गा गुप्ता है. बताया जा रहा है कि संजय साव नामक पड़ोसी युवक ने दुर्गा गुप्ता के घर में घुसकर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया है. घायल की चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हुए और आरोपी पड़ोसी को दबोच लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.