बगोदर, गिरिडीह: गुरुवार को हाई टेंशन बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शेषनाथ दास के रूप में हुई है. वह बगोदर के संतुरपी का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और मामले का जायजा लिया. बताया जाता है कि शेषनाथ दास संतुरपी के पास खेडुआ नदी में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान हाई टेंशन तार टूटकर युवक पर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस अधिकारियों के तबादले रद्द, 3 जिलों के एएसपी अभियान समेत 9 अफसरों का हुआ था ट्रांसफर
जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण चौधरी ने बताया कि इलाके में बिजली की तार और पोल जर्जर हो गई है. उन्होंने बताया कि शेषनाथ दास नदी में नहाने गया था. इसी दौरान तार टूटकर गिर गया.