गिरिडीह: जिले के देवरी में हुए सड़क हादसे में यूपी के एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यूपी का रहने वाला था युवक
गिरिडीह के चतरो स्थित पथराटांड़-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक फेरीदार की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे की है. मृतक का नाम अंकित कश्यप है और वह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अंतर्गत शाहाबाद थाना क्षेत्र के मंजराघाट गांव का रहने वाला था. वह गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में रहता था और फेरी कर अपना जीविकोपार्जन करता था.
ये भी पढ़ें-केले की खेती ने किसानों को बनाया मालामाल, प्रदान संस्था की पहल से रुक रहा पलायन
फेरी कर लौट रहा था युवक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह रोजाना की तरह फेरी लगाने के बाद अपनी बाइक से वापस चतरो लौट रहा था. इसी दौरान महेशियामोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.