गिरिडीह: तिसरी थाना पुलिस ने विस्फोटक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. युवक अकबर अली बेलवाना का रहने वाला है. युवक के पास से 20 डेटोनोटर, 20 पावर जेल और कोडेक्स वायर बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक के पास विस्फोटक कहां से आया और वह कहां वारदात को अंजाम देने वाला था. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
शराब के साथ दो गिरफ्तार
लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शंकर राय और राजमकुमार राव शमिल है. थाना प्रभारी पप्पू कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक माहवाहक में खाद्य सामग्री के बीच में शराब की खेप को बिहार ले जाया जा रहा है. पुलिस ने गाड़ी को रोककर चेकिंग की. इसी दौरान गाड़ी से शराब बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.