ETV Bharat / state

युवक ने कहा चलाई गई गोली, पुलिस की छानबीन में नहीं मिला सबूत - गिरिडीह में गोली चलने की खबर

गिरिडीह में मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में एक युवक ने अन्य व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामले की जांच पुलिस ने की है लेकिन गोली चलाने का प्रमाण नहीं मिला है. अब पुलिस गोली के साथ साथ पटाखा के एंगल पर भी जांच कर रही है.

youth accused unknown people of firing in giridih
युवक पर फायरिंग
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:59 AM IST

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में एक युवक ने एक अन्य युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गोली उसके हाथ से सटकर गुजरी जिसके कारण उसका हाथ जख्मी हो गया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को कहीं भी गोली चलने का निशान नहीं मिला है. अब पुलिस गोली के साथ साथ पटाखा के एंगल पर भी जांच कर रही है.

मौका-ए-वारदात की तफ्तीफ करती पुलिस
क्या है आरोपइस मामले पर बंटू मुर्मू नामक युवक का कहना है कि दीपावली की रात वह अपने परिवार के साथ गली से जा रहा था. जिस गली से वह गुजर रहा था वहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वह थोड़ी देर के लिए रुका तभी छोटी नामक एक युवक ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गयी, बाद में उसने अपना इलाज करवाया. उसने कहा कि उसका किसी से विवाद नहीं था और जिस लड़के ने फायरिंग की उससे भी कोई झगड़ा नहीं है.जांच में नहीं मिला सबूतइधर मामला फायरिंग से जुड़ा हुआ था तो मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने जांच के लिए सअनि जितेंद्र कुमार व नवल किशोर मिश्र को मौके पर भेजा. पुलिस के अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने देखा कि अगर गोली चली है तो कुछ ना कुछ निशान मौके पर मिलेगा. जिस स्थान पर फायरिंग की बात कही गयी, वहां पांच फीट ऊंची दीवार है, ऐसे में फायरिंग के बाद निशान दीवार पर भी मिलना चाहिए था लेकिन छानबीन में किसी प्रकार का निशान नहीं मिला. इस दौरान यह भी बात सामने आयी की रात में इलाके में कुछ लड़के बांस के डंडे में पटाखा लगाकर फोड़ रहे थे ऐसे में उसी पटाखा से युवक झुलसा हो.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत, जांच में जुटी पुलिस


चिकित्सक से भी ली जानकारी, आरोपी की तलाश
घटनास्थल से छानबीन करने के बाद पुलिस उस चिकित्सक के पास भी पहुंची जिसने चोटिल युवक का इलाज किया था. यहां पर चिकित्सक का कहना था जिस स्थान पर जख्म था वहां का चमड़ा जला हुआ नहीं था. इधर पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए उस युवक को भी खोज रही है जिसपर फायरिंग करने का आरोप लगा था. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक के सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मामला गोली का है या पटाखा का. बहरहाल बातें जो भी हो अभी यह मामला शहर में चर्चा का केंद्र बन गया है.

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के चंदननगर में एक युवक ने एक अन्य युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गोली उसके हाथ से सटकर गुजरी जिसके कारण उसका हाथ जख्मी हो गया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को कहीं भी गोली चलने का निशान नहीं मिला है. अब पुलिस गोली के साथ साथ पटाखा के एंगल पर भी जांच कर रही है.

मौका-ए-वारदात की तफ्तीफ करती पुलिस
क्या है आरोपइस मामले पर बंटू मुर्मू नामक युवक का कहना है कि दीपावली की रात वह अपने परिवार के साथ गली से जा रहा था. जिस गली से वह गुजर रहा था वहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वह थोड़ी देर के लिए रुका तभी छोटी नामक एक युवक ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. गोली उसके हाथ को छूते हुए निकल गयी, बाद में उसने अपना इलाज करवाया. उसने कहा कि उसका किसी से विवाद नहीं था और जिस लड़के ने फायरिंग की उससे भी कोई झगड़ा नहीं है.जांच में नहीं मिला सबूतइधर मामला फायरिंग से जुड़ा हुआ था तो मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने जांच के लिए सअनि जितेंद्र कुमार व नवल किशोर मिश्र को मौके पर भेजा. पुलिस के अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने देखा कि अगर गोली चली है तो कुछ ना कुछ निशान मौके पर मिलेगा. जिस स्थान पर फायरिंग की बात कही गयी, वहां पांच फीट ऊंची दीवार है, ऐसे में फायरिंग के बाद निशान दीवार पर भी मिलना चाहिए था लेकिन छानबीन में किसी प्रकार का निशान नहीं मिला. इस दौरान यह भी बात सामने आयी की रात में इलाके में कुछ लड़के बांस के डंडे में पटाखा लगाकर फोड़ रहे थे ऐसे में उसी पटाखा से युवक झुलसा हो.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत, जांच में जुटी पुलिस


चिकित्सक से भी ली जानकारी, आरोपी की तलाश
घटनास्थल से छानबीन करने के बाद पुलिस उस चिकित्सक के पास भी पहुंची जिसने चोटिल युवक का इलाज किया था. यहां पर चिकित्सक का कहना था जिस स्थान पर जख्म था वहां का चमड़ा जला हुआ नहीं था. इधर पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए उस युवक को भी खोज रही है जिसपर फायरिंग करने का आरोप लगा था. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक के सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मामला गोली का है या पटाखा का. बहरहाल बातें जो भी हो अभी यह मामला शहर में चर्चा का केंद्र बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.