गिरिडीह: महज एक हजार रुपए की खातिर सनकी भाई ने अपने भाई का खून कर दिया (younger brother killed elder brother in giridih). घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. बगोदर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका की है (Bagodar police station area in giridih).
यह भी पढ़ें: गिरिडीह हत्याकांड: पिता ने तीन बेटों को बक्सें में बंदकर जलाया था जिंदा, सीआईडी की चार्जशीट में हुई पुष्टि
क्या है पूरा मामला: मृतक का नाम मुकेश मंडल है. आरोपी भाई अजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मृतक मुकेश मंडल की पत्नी रीना देवी के द्वारा बगोदर थाना में देवर अजय मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसमें कहा है कि अजय मंडल से 'मेरे पति दीपावली के समय एक हजार रुपए कर्ज लिए थे. वे ट्रक ड्राइवर थे. आज ही घर वापस लौटे थे. इसी बीच अजय मंडल के द्वारा कर्ज में लिए गए एक हजार रुपए मेरे पति से मांगा जाने लगा. इसी मामले को लेकर बात आगे बढ़ी और अजय मंडल ने मुकेश मंडल के माथा पर डंडे से प्रहार कर दिया. इससे वे लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गए. आनन- फानन में मुकेश को बगोदर सीएचसी ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में: आरोपी अजय मंडल को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बगोदर थाना हाजत में उसे बंद रखा गया था. आरोपी के विषय में कहा जाता है कि वह सनकी मिजाज का है. बगोदर में वह मोटिया मजदूर का काम करता है. घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, समाजिक कार्यकर्ता मनोहर लाल आदि थाना पहुंचे हुए थे. बताया जाता है कि मृतक मुकेश मंडल पांच भाईयों में दो नंबर में था जबकि आरोपी अजय मंडल सबसे छोटा है.