गिरिडीह: जिले के उसरी वाटरफॉल में पानी के बीच फंसे युवक को आखिरकार बचा लिया गया. लगभग पांच घंटे तक खंडौली जलाशय के गोताखोरों की मेहनत के बाद युवक की जान बचाई जा सकी. बचाए गए युवक का नाम मो. असलम है, जो हरदिया का निवासी है.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार मो. असलम शुक्रवार दोपहर को वाटरफॉल में नहाने आया था. नहाने के क्रम में असलम झरने में पानी में चट्टान पर फंस गया. शुरुआत में उसने बचाने के लिए लोगों को आवाज लगाई पर पास में किसी के न रहने के कारण उसे मदद नहीं मिल सकी. इस बीच शाम को स्थानीय लोग जब उधर आए तो देखा कि वाटरफॉल में चट्टान पर कोई फंसा हुआ है. इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई. मामले से गिरिडीह बीडीओ गौतम भगत को भी अवगत कराया गया. बाद में खंडौली डैम से गोताखोरों को बुलाया गया. पुलिसकर्मियों, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात को युवक को निकाला. बाद में युवक को भोजन कराया गया और सदर अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया.
ये भी पढ़ें- नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
गोताखोरों की अहम भूमिका
थाना प्रभारी रत्नेश ने कहा कि युवक नहाने के क्रम में फंस गया था. इसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही वे आकर इसे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि युवक को बचाने में खंडौली के गोताखोरों की अहम भूमिका रही है, जिसके कारण युवक सही सलामत बाहर निकाला जा सका है.