ETV Bharat / state

पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसरी वाटरफॉल में फंसे युवक को बचाया, युवक का इलाज कराया - young man stuck in usri waterfall in giridih

गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में पानी के बीच फंसे युवक को आखिरकार पांच घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बचा लिया. हरदिया निवासी यह युवक दोपहर से ही वाटरफॉल में फंसा था, जिसे रात में बचाया जा सका.

Young man rescued from Usri waterfall in Giridih
उसरी वाटरफॉल से निकाला गया युवक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:02 AM IST

गिरिडीह: जिले के उसरी वाटरफॉल में पानी के बीच फंसे युवक को आखिरकार बचा लिया गया. लगभग पांच घंटे तक खंडौली जलाशय के गोताखोरों की मेहनत के बाद युवक की जान बचाई जा सकी. बचाए गए युवक का नाम मो. असलम है, जो हरदिया का निवासी है.

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार मो. असलम शुक्रवार दोपहर को वाटरफॉल में नहाने आया था. नहाने के क्रम में असलम झरने में पानी में चट्टान पर फंस गया. शुरुआत में उसने बचाने के लिए लोगों को आवाज लगाई पर पास में किसी के न रहने के कारण उसे मदद नहीं मिल सकी. इस बीच शाम को स्थानीय लोग जब उधर आए तो देखा कि वाटरफॉल में चट्टान पर कोई फंसा हुआ है. इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई. मामले से गिरिडीह बीडीओ गौतम भगत को भी अवगत कराया गया. बाद में खंडौली डैम से गोताखोरों को बुलाया गया. पुलिसकर्मियों, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात को युवक को निकाला. बाद में युवक को भोजन कराया गया और सदर अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

गोताखोरों की अहम भूमिका

थाना प्रभारी रत्नेश ने कहा कि युवक नहाने के क्रम में फंस गया था. इसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही वे आकर इसे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि युवक को बचाने में खंडौली के गोताखोरों की अहम भूमिका रही है, जिसके कारण युवक सही सलामत बाहर निकाला जा सका है.

गिरिडीह: जिले के उसरी वाटरफॉल में पानी के बीच फंसे युवक को आखिरकार बचा लिया गया. लगभग पांच घंटे तक खंडौली जलाशय के गोताखोरों की मेहनत के बाद युवक की जान बचाई जा सकी. बचाए गए युवक का नाम मो. असलम है, जो हरदिया का निवासी है.

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार मो. असलम शुक्रवार दोपहर को वाटरफॉल में नहाने आया था. नहाने के क्रम में असलम झरने में पानी में चट्टान पर फंस गया. शुरुआत में उसने बचाने के लिए लोगों को आवाज लगाई पर पास में किसी के न रहने के कारण उसे मदद नहीं मिल सकी. इस बीच शाम को स्थानीय लोग जब उधर आए तो देखा कि वाटरफॉल में चट्टान पर कोई फंसा हुआ है. इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई. मामले से गिरिडीह बीडीओ गौतम भगत को भी अवगत कराया गया. बाद में खंडौली डैम से गोताखोरों को बुलाया गया. पुलिसकर्मियों, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात को युवक को निकाला. बाद में युवक को भोजन कराया गया और सदर अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

गोताखोरों की अहम भूमिका

थाना प्रभारी रत्नेश ने कहा कि युवक नहाने के क्रम में फंस गया था. इसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही वे आकर इसे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि युवक को बचाने में खंडौली के गोताखोरों की अहम भूमिका रही है, जिसके कारण युवक सही सलामत बाहर निकाला जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.