ETV Bharat / state

गिरिडीह: प्रेमजाल में फंसाकर दो किशोरी को भगाने वाला युवक धराया, गांव में पुलिस बल तैनात - गिरिडीह में युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

गिरिडीह जिले में बुधवार को प्रेमजाल में फंसाकर दो किशोरी को भगाने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को होने पर गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं युवक को हिरासत में लिया गया.

giridih news
प्रेमजाल में फंसाकर दो किशोरी को भगाने वाला युवक धराया
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:45 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को रात में दो किशोरियों को दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर भगाने का प्रयास किया, हालांकि इसमें वह नाकाम रहे. किशोरियों के परिजनों और ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तब पीछा कर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर तेतरिया सलयडीह के पास युवक को दबोच लिया गया. वहीं पकड़ा गया युवक बिरनी थाना क्षेत्र के पिपराडीह का रहने वाला मुबारक अंसारी पाया गया.

वरीय अधिकारियों को दी मामले की जानकारी
सूचना मिलने पर देर शाम युवक के परिजन वहां पहुंचे. जहां किशोरियों और युवक के परिजन व ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर वार्ता की. बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों सहित एसडीएम, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, सीओ आदि को इसकी सूचना दे दी.


इसे भी पढ़ें-बगोदर CHC परिसर का 20 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण, विधायक ने रखी आधारशीला


गांव में तैनात किए गए पुलिस
थाना प्रभारी अनिल कुमार मंडल पुलिस बल के साथ देर रात घटनास्थल पहुंचे. पुलिस सबसे पहले युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. देर रात को ही एसडीएम राम कुमार मंडल व एसडीपीओ विनोद कुमार महतो व सीओ संदीप मद्धेशिया थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गांव में शांति बनाए रखने के लिए फिलहाल पुलिस जवान तैनात कर दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को रात में दो किशोरियों को दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर भगाने का प्रयास किया, हालांकि इसमें वह नाकाम रहे. किशोरियों के परिजनों और ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तब पीछा कर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर तेतरिया सलयडीह के पास युवक को दबोच लिया गया. वहीं पकड़ा गया युवक बिरनी थाना क्षेत्र के पिपराडीह का रहने वाला मुबारक अंसारी पाया गया.

वरीय अधिकारियों को दी मामले की जानकारी
सूचना मिलने पर देर शाम युवक के परिजन वहां पहुंचे. जहां किशोरियों और युवक के परिजन व ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर वार्ता की. बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों सहित एसडीएम, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, सीओ आदि को इसकी सूचना दे दी.


इसे भी पढ़ें-बगोदर CHC परिसर का 20 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण, विधायक ने रखी आधारशीला


गांव में तैनात किए गए पुलिस
थाना प्रभारी अनिल कुमार मंडल पुलिस बल के साथ देर रात घटनास्थल पहुंचे. पुलिस सबसे पहले युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. देर रात को ही एसडीएम राम कुमार मंडल व एसडीपीओ विनोद कुमार महतो व सीओ संदीप मद्धेशिया थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. गांव में शांति बनाए रखने के लिए फिलहाल पुलिस जवान तैनात कर दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.