गिरीडीह: शादी का झांसा देकर घर से युवती को भगाया. फिर मांग में सिंदूर डाल उससे शादी का नाटक रचाया. छह महीने तक साथ रख कर उसका यौन शोषण किया और फिर ट्रेन में छोड़ कर फरार हो गया. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है. बुधवार को युवती अपने परिजन के साथ बेंगाबाद थाना पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती ने यौन शोषण का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड की लड़की के साथ गोवा में दुष्कर्म, अभिनेत्री बनने की चाह में जिस्म के सौदागरों के चंगुल में फंसी
क्या है पूरा मामला: पीड़िता ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं. मां मजदूरी कर परिवार चलाती है. वह अपने माता-पिता के साथ घर में रहती थी. चार मार्च को आरोपी युवक शादी का झांसा देकर उसे घर से लेकर फरार हो गया और मांग में सिंदूर डाल कर शादी का झूठा नाटक रचाया.
देवघर में किराए के मकान में रहा: शादी रचाने के बाद युवक उसे देवघर लेकर गया. देवघर में किराए का मकान लेकर उसे एक सप्ताह तक वहां रखा. फिर युवक उसे देवघर से गुजरात और फिर गुजरात से हैदराबाद ले कर चला गया.
हैदराबाद में चार महीने तक किया यौन शोषण: पीड़िता ने बताया कि लगभग चार महीने तक वह आरोपी युवक के साथ हैदराबाद में रही. इस दौरान आरोपी लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. बताया कि 4 सितंबर को आरोपी हैदराबाद से उसे लेकर वापस घर लौटने की बात कह कर निकला. जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद युवक पानी लाने की बात कह कर उसे ट्रेन में छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद वह सफर करने वाली अन्य महिलाओं के सहयोग से अपने नाना के घर पहुंची.
आरोपी के पिता ने भी की बदसलूकी: पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद जब उसके माता-पिता आरोपी युवक के परिजनों से बात करने गए तो गाली गलौज कर उन्हें भगा दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ जो भी घटनाएं हुईं उसमें आरोपी युवक के अलावे उसके माता पिता भी शामिल हैं. पिता के कहने पर ही युवक उसे लेकर घूमता रहा और अंत में छोड़ कर भाग गया.
आवेदन देकर थाने में न्याय की गुहार: पीड़िता ने इस संबंध का आवेदन थाना में देकर न्याय की मांग की है. इधर पूरे मामले पर बेंगाबाद पुलिस का कहना है कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.