ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर और सरिया में योग शिविर का आयोजन, योगाचार्य ने कराया योगाभ्यास

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:47 PM IST

गायत्री परिवार बगोदर के द्वारा बगोदर स्थित डिनोबली पब्लिक स्कूल में और सरिया के बंदखारो में योग शिविर का आयोजन किया गया. बगोदर में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य रंजीत कुमार ने और बंदखारो में प्रो. संजय सुमन ने लोगों को योगाभ्यास कराया गया.

Yoga camp organized in Bagodar and Sariya of Giridih
गिरिडीह के बगोदर और सरिया में योग शिविर का आयोजन

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार बगोदर के द्वारा बगोदर स्थित डिनोबली पब्लिक स्कूल में और सरिया के बंदखारो में योग शिविर का आयोजन किया गया. बगोदर में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य रंजीत कुमार ने और बंदखारो में प्रो. संजय सुमन ने लोगों को योगाभ्यास कराया गया. इस मौके पर योगाचार्य प्रो. संजय सुमन ने कहा कि सचमुच गौरवशाली भारतीय इतिहास के पन्नों में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है.अंतरराष्ट्रीय फलक पर योग को कायम करने का श्रेय भारत को जाता है.

ये भी पढ़ें: रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी योग दिवस की शुभकामनाएं, की स्वस्थ रहने की अपील

आज का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है. इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार बंदखारो और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बंदखारो के संयुक्त तत्वावधान में उच्च विद्यालय बंदखारो के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने योग, प्राणायाम, अनुलोमविलोम, कपालभाति, उज्जायी, भ्रामरी का अभ्यास करते हुए इससे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग न केवल लंबी आयु प्रदान करता है, बल्कि बौद्धिक, मानसिक, सांवेगिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है. साथ ही आत्मिक शांति और एकाग्रता को मजबूत करता है.

इस बार की थीम

हर साल 21 जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है. साल 2015 से यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है. भारतीय संस्कृति के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है. 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देर से ढलता है. इसीलिए ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस को एक थीम दी गई है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी यानी कोविड 19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वस्थ्य को बढ़ावा देगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 थीम है घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है. योग डे का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह जीवन को तनावमुक्त बनाने में मददगार हो सकता है.

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार बगोदर के द्वारा बगोदर स्थित डिनोबली पब्लिक स्कूल में और सरिया के बंदखारो में योग शिविर का आयोजन किया गया. बगोदर में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य रंजीत कुमार ने और बंदखारो में प्रो. संजय सुमन ने लोगों को योगाभ्यास कराया गया. इस मौके पर योगाचार्य प्रो. संजय सुमन ने कहा कि सचमुच गौरवशाली भारतीय इतिहास के पन्नों में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है.अंतरराष्ट्रीय फलक पर योग को कायम करने का श्रेय भारत को जाता है.

ये भी पढ़ें: रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी योग दिवस की शुभकामनाएं, की स्वस्थ रहने की अपील

आज का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है. इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार बंदखारो और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बंदखारो के संयुक्त तत्वावधान में उच्च विद्यालय बंदखारो के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने योग, प्राणायाम, अनुलोमविलोम, कपालभाति, उज्जायी, भ्रामरी का अभ्यास करते हुए इससे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग न केवल लंबी आयु प्रदान करता है, बल्कि बौद्धिक, मानसिक, सांवेगिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है. साथ ही आत्मिक शांति और एकाग्रता को मजबूत करता है.

इस बार की थीम

हर साल 21 जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है. साल 2015 से यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है. भारतीय संस्कृति के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है. 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देर से ढलता है. इसीलिए ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस को एक थीम दी गई है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी यानी कोविड 19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वस्थ्य को बढ़ावा देगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 थीम है घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है. योग डे का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह जीवन को तनावमुक्त बनाने में मददगार हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.