गिरिडीह: नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी को लेकर विरोध-समर्थन का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में जिले के बाबा दुखहरणनाथ धाम मंदिर में विभिन्न हिन्दू संगठनों की ओर से पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान पूजा के साथ-साथ सुंदर कांड का पाठ भी किया गया.
अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता
इस संदर्भ में विभाकर पांडे ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि इस बार केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाया. राम मंदिर के मामले का भी हल निकाला, साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम किया है जो स्वागत योग्य है.
विभाकर पांडे ने कहा कि इस तरह की मांग हिन्दू समाज सालों से करता आ रहा है. ऐसे में दुखहरणनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी है. इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया.