गिरिडीह: सीसीएल कोलियरी के नए अमला पदाधिकारी कार्मिक प्रतुल कुमार गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और कर्मियों की समस्याओं से रुबरु करवाया. कर्मियों के पदोन्नति से जुड़ी बातों को भी उनके सामने रखा.
कर्मियों ने अमला पदाधिकारी कार्मिक प्रतुल कुमार से कहा कि ब्लास्टिंग और क्रशर में काम करनेवाले लोगों का भी प्रमोशन रुका हुआ है, जिसका समाधान जल्द किया जाए. इस दौरान यूनियन के नेताओं ने कहा कि कार्यालय में पनप रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दरकार है. अमला पदाधिकारी कार्मिक ने सभी शिकायतों को सुना और जल्द से जल्द निदान करने का भरोसा दिया.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में सफाई एजेंसी के कर्मचारियों का हंगामा, एक-दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप
इन्होंने की प्रतुल कुमार से मुलाकात
प्रतुल कुमार से मुलाकात के दौरान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष भोला प्रसाद, क्षेत्रीय सचिव राजेश यादव, शबीर अहमद अंसारी, जितेंद्र कुमार, सुदामा मंडल, नारायण दास, रहमान अंसारी, अमजद अली समेत कई लोग मौजूद थे.