गांडेय,गिरीडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में शनिवार को एक मकान का रंग-रोगन करने के दौरान हादसा हो गया. हादसे में मजदूर की मौत हो गई है. मृतक युवक बेंगाबाद स्थित रातडीह का निवासी था. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मजदूर मकान की गैलेरी में दूसरे मंजिल की छत को कलर कर रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.
मकान का रंग-रोगन कार्य करने के दौरान हुआ हादसाः मिली जनकारी के अनुसार रातडीह का रहने वाला बागेश्वर यादव (40) अपने कुछ साथियों के साथ छोटकी खरगडीहा निवासी दीपक मोदी के घर में रंग-रोगन कर रहा था. शुक्रवार की दोपहर वह मकान की गैलेरी में टेबुल पर कुर्सी रख कर दूसरी मंजिल की सीलिंग को कलर कर रहा था. इसी दौरान वह कुर्सी पर से अनियंत्रित होकर रेलिंग के बाहर नीचे पीसीसी पर गिर गया. हादसे में मजदूर के सिर में गंभीर चोट आयी.
इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौतः इसके बाद काम कर रहे अन्य साथियों और मकान के मालिक ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गिरीडीह सदर अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. वहीं धनबाद ले जाने के क्रम में ही रास्ते में मजदूर ने दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः इधर, घटना की खबर मजदूर के घर में मिलते ही मातम पसर गया. मृतक की पत्नी और बच्चों के साथ सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक बागेश्वर यादव को दो लड़की और दो लड़का है.
अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था बागेश्वरः वहीं मृतक अपने परिवार का एक अकेला कमाऊ सदस्य था. मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया है. खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.