गिरिडीह: एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला की पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार सेक्सटॉर्शन के जरिये ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार किया है. जबकि इस तरह के कांड में शामिल महिला का पति फरार है. यह पूरी कार्रवाई एसपी दीपक को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन और उनकी टीम ने की है. गिरफ्तारी सरिया थाना इलाके से हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में सरिया थाना इलाके के नगर केशवारी निवासी सिंकदर मंडल की पत्नी 21 वर्षीय सृष्टि कुमारी और सृष्टि का देवर 21 वर्षीय विकास मंडल (पिता- टोडी मंडल) शामिल हैं. एसपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
ऐसे किया जाता था अपराध: एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि सरिया में एक गिरोह सक्रिय हैं जो सेक्सटोर्शन के जरिये लोगों को फंसाकर पैसे की उगाही कर रहा है. इस सूचना पर साइबर डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएसपी संदीप की टीम एक्टिव हुई और सरिया थाना इलाके के नगर केशवारी में छापा मारा गया. यहां से सृष्टि और विकास को गिरफ्तार किया गया. जबकि महिला का पति सिकंदर मंडल फरार होने में कामयाब रहा.
जब गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई और इनके मोबाइल को खंगाला गया तो हैरान करने वाला तथ्य मिला. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इनके द्वारा न्यूड वीडियो कॉलिंग करने के लिए एक वेबसाइट बनाया गया है. इस वेबसाइट में 50-100 रुपया में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपस में वाट्सअप नंबर शेयर किया जाता है. फिर बात करने के लिए 50 रुपया प्रति मिनट का चार्ज सामने वाले से लेने की बात कही जाती. रकम का भुगतान करने के बाद पहले किसी लड़की का न्यूड वीडियो भेजा जाता. समाने वाला जब कन्फर्म करता कि मुझे फलां लड़की संग न्यूड वीडियो चैटिंग करना हैं तो फर्जी लड़की का न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाया जाता. इस वीडियो चैटिंग के दौरान ये लोग स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते और फिर तरह-तरह से बदनाम करने का भय दिखा कर आर्थिक दोहन किया जाता.
शक होने पर महिला करने लगती थी बात: बताया कि यदि समाने वाले को शक होता तो गिरफ्तार महिला पीछे से बात करने लगती. महिला का आवाज सुनकर समाने वाल व्यक्ति संतुष्ट हो जाता और फिर इनके जाल में जा फंसता. एसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर साइबर थाना में कांड अंकित किया गया है.
छापामार दल में शामिल पुलिसकर्मी: दोनों को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम में पुअनि सरोज मंडल, श्याम बाबू राठौर, आरक्षी साकेत वर्मा, आरक्षी जितेंद्र नाथ महतो, महिला आरक्षी निशा कुमारी शामिल थी.
ये भी पढ़ें-
गजब है भाई! पुलिस ने पकड़ा तो निगल लिया सिमकार्ड, डॉक्टर ने साइबर अपराधी के पेट से निकाला सिम
साइबर अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति की जांच में जुटी गिरिडीह पुलिस, होगी जब्त
फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल
143 सिम कार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक, कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर कार्रवाई, घेरे में साइबर अपराधी