गिरिडीह: प्रेम संबंध में अड़चन पैदा कर रही सास को बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला. रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह घटना गिरिडीह जिले के तिसरी थाना इलाके की है. इस मामले में आरोपी बहू लीलावती सोरेन (पति अनिल मरांडी, मलुकचल), उसका का प्रेमी लखन बेसरा (ग्राम पंडरिया) को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
ये भी पढ़ें- प्रेमी संग घूमने निकली लड़की का जबरन उतरवाया बुर्का, दो गिरफ्तार
क्या है मामला
दरअसल, तिसरी थाना क्षेत्र के मलुकचाल में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत हो गई है. रविवार को मलुकचाल नदी के पास से तिसरी पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था. मृतका की पहचान मलुकचाल निवासी मंझलु मुर्मू की पत्नी बड़की टुडू (60) के रूप में की गई. बड़की टुडू की लाश को देखकर यह साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी में नामजद लीलावती और लखन को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर था नित्यानंद
क्या कहा पुलिस ने
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई तो यह साफ हुआ कि लीलावती और लखन में प्रेम प्रसंग था. लीलावती की सास इसका विरोध करती ऐसे में 14 अक्तूबर की रात को दोनों ने बड़की की हत्या कर दी. इसके बाद शव को पत्थर से बंध कर डोभा में डाल दिया. एसडीपीओ ने कहा कि दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और दोनों से पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त डंडा और लोहे का रड बरामद कर लिया गया है.