गिरिडीहः जिले के तिसरी प्रखंड के पेशम नाला में अचानक बाढ़ आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला चोटिल हो गई. घटना मंगलवार की शाम की है. मृतका तिसरी प्रखंड अन्तर्गत सिंघो पंचायत की मुसहर टोला निवासी 57 वर्षीय दसनी देवी थी. वहीं जख्मी महिला का नाम कोसिला देवी है.
यह भी पढ़ेंः 14 साल पहले मां-बाप ने 70 हजार में बेच दिया था, आज छोटी बेटी के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
बताया जाता है दोनों महिलाएं अन्य 10-12 लोगों के साथ ढिबरा ( अभ्रक का अवशेष) कोड़ने पेशम पहाड़ी की तरफ गयीं थीं. शाम को सभी वापस आ रहे थे. दोनों महिलाएं गुमगी के सिंघो में मिलने वाले पेशम नाले से गुजर रही थी.
इस बीच बारिश के कारण अचानक नाले में बाढ़ आ गई. इस घटना में दोनों महिलाएं बह गईं. घटना की जानकारी पर गांव के लोग पहुंचे. किसी तरह दोनों को नाले से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दसनी की मौत हो चुकी थी.बाद में घायल कोसिला का इलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से करवाया गया. अभी कोसिला इलाजरत है.
परिजनों का बुरा हाल
इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. परिजन कारू भुला ने बताया उसकी मां कोसिला देवी और मृतक दसनी देवी पेट चलाने हेतु ढिबरा कोड़ने का काम करती हैं.
मंगलवार को पेट की खातिर ही दोनों अन्य लोगों के साथ पहाड़ी पर गयीं थीं. उन्हें क्या पता था कि इस तरह का हादसा हो जाएगा. इधर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया उन्हें इस प्रकार की घटना की कोई जानकारी नही है. वैसे वे छानबीन करेंगे. यहां बता दें कि पिछले 9-10 दिनों से जिले में बारिश हो रही है. इससे नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.