ETV Bharat / state

गिरिडीह में सड़क हादसा में महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा - Giridih News in Hindi

गिरिडीह के देवरी में सड़क हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा देने की मांग की है.

road accident in Giridih
road accident in Giridih
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:41 AM IST

गिरिडीह: जिला में एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक महिला की मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आकर ग्रामीणों को समझाया और जाम हटवाया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Accident in Giridih: गिरिडीह में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत, मृतकों में एक सुरक्षा बल का जवान

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चकाई जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र में कर्मा नदी पर बने पुल के पास हुआ है. घटना गुरुवार दिन की है, जहां 40 वर्षीय महिला नूरजहां खातून की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गावां निवासी यूसुफ मिंया की पत्नी नूरजहां खातून देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव स्थित अपने मायका आई हुई थी. जहां से अपने रिश्तेदार खलील अंसारी के साथ राजधनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थी. इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं खलील अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे जमुआ चकाई मुख्य मार्ग को नेकपुरा स्थित घटनास्थल के पास जाम कर दिया. घटना की सूचना पर एसआई अजय सोय के नेतृत्व में देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को सड़क से हटवाया गया. इसके बाद आवागमन शुरू हो गया. इस दरम्यान लगभग एक घंटे तक सड़क में आवागमन में बाधित रहा.

गिरिडीह: जिला में एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक महिला की मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आकर ग्रामीणों को समझाया और जाम हटवाया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Accident in Giridih: गिरिडीह में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत, मृतकों में एक सुरक्षा बल का जवान

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चकाई जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र में कर्मा नदी पर बने पुल के पास हुआ है. घटना गुरुवार दिन की है, जहां 40 वर्षीय महिला नूरजहां खातून की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गावां निवासी यूसुफ मिंया की पत्नी नूरजहां खातून देवरी थाना क्षेत्र के परसाटांड़ गांव स्थित अपने मायका आई हुई थी. जहां से अपने रिश्तेदार खलील अंसारी के साथ राजधनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थी. इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं खलील अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे जमुआ चकाई मुख्य मार्ग को नेकपुरा स्थित घटनास्थल के पास जाम कर दिया. घटना की सूचना पर एसआई अजय सोय के नेतृत्व में देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को सड़क से हटवाया गया. इसके बाद आवागमन शुरू हो गया. इस दरम्यान लगभग एक घंटे तक सड़क में आवागमन में बाधित रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.