गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने एक युवक को कुचल दिया है, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के निमाटांड निवासी अजय शर्मा के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग, सरिया पुलिस और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह गांव पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- गुमला में तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या
विधायक ने की परिजनों से मुलाकात
विधायक ने पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए सहयोग का आश्वासन दिया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बताया जाता है कि हाथियों की संख्या लगभग दो दर्जन थी, जो जंगली इलाकों में विचरण करते हुए गांव पहुंच गए. बताया जाता है कि हाथियों को भगाने के दौरान एक हाथी ने युवक को चपेट में ले लिया. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इलाके में हाथियों के आने से दहशत का माहौल है. इधर मौके पर पहुंचे जिप सदस्य सह आजसू नेता अनुप पांडेय ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जंगली हाथियों को वन विभाग की ओर से अपने क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में खदेड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने स्थाई रूप से इलाके से हाथियों को खदेड़ने की मांग की है. इधर रेंजर अभय सिन्हा ने कहा है कि फिलहाल पीड़ित परिजनों को 70 हजार रूपए मुआवजा के रूप में दिए गए हैं. शेष राशि का भुगतान जल्द कराए जाने की कोशिश करेंगें