गिरिडीहः पानी की समस्या झेल रहे दलित परिवारों को जल्द इस समस्या से निजात मिलने की संभावना है. प्रशासन और जनप्रतिनिधि के द्वारा इसका समाधान करने की दिशा में पहल की गई है. ये पूरा मामला बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी पंचायत अंतर्गत घासी टोला का है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: इस बार के वोट से क्या बदलेगी छछंदो की किस्मत, रिजल्ट के बाद ग्रामीणों को मिल पायेगा स्वच्छ जल
घासी टोला में स्थित सोलर सिस्टम संचालित पानी टंकी महीनों से खराब पड़ा है. ऐसे में यहां के दलित परिवार को पानी की समस्या से हर रोज जूझना पड़ रहा है. बारिश के मौसम में उन्हें भीगते हुए कुआं से पानी लेने के लिए जाना पड़ता है. जिस कुआं से पानी लाया जाता है वह भी बाउंड्री से घिरा हुआ है. एक जगह थोड़ी सी पतली गली से होकर उन्हें पानी लाना पड़ता है. दलित परिवारों की इस गंभीर समस्या को जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने गंभीरता से लिया है.
गुरुवार को उन्होंने घासी टोला पहुंचकर खराब पड़ी पानी टंकी का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद जिप उपाध्यक्ष ने बीडीओ चंदन कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया. बीडीओ भी मौके पर पहुंचे और हालात से अवगत होने के बाद ग्रामीणों सहित जिप उपाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि खराब पानी टंकी चालू करने की दिशा में पहल की जाएगी. बीडीओ ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर संबंधित विभाग के द्वारा इसकी मरम्मती कर दी जाएगी.
जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि दलित परिवार की समस्याओं को वे नजरअंदाज नहीं करेंगे, इसे दुरूस्त कराने के लिए उनका भी भरपूर प्रयास होगा. स्थानीय रेशमी देवी ने बताया कि पानी टंकी खराब रहने से 80 परिवारों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बीडीओ एवं जिप उपाध्यक्ष से पानी की समस्या दूर करने की मांग की है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार साहु समेत कई लोग भी उपस्थित रहे.