गिरिडीह: बगोदर बस स्टैंड परिसर के गोलंबर में भाकपा माले की ओर से प्रस्तावित महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, जहां सोमवार रात से ही धारा 144 लगा दी गई है, जिससे मंगलवार को बगोदर का माहौल पूरे दिन गर्म रहा.
धारा 144 लागू
प्रशासन की ओर से उक्त स्थल पर सोमवार रात से ही धारा 144 लगा दी गई थी. बावजूद इसके भाकपा माले के कार्यकर्ता दिन भर यहां डटे रहे और सौंदर्यीकरण का काम चलता रहा. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान तैनात थे. भाकपा माले के वरीय नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-हम लोग चाहते हैं कि झारखंड में बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएः राजेश ठाकुर
हर हाल में लगाया जाएगा प्रतिमा
परमेश्वर महतो ने कहा कि भाजपा के इस मंसूबे को वह कभी सफल नहीं होने देंगे. महेंद्र सिंह की प्रतिमा यहां हर हाल में लगाई जाएगी. मामले को लेकर बगोदर थाना परिसर में प्रशासन ने भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. इस दौरान प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल से धारा 144 का अनुपालन करने की अपील की, लेकिन भाकपा माले के नेता अपनी बातों पर अड़े रहे. उनका कहना था कि प्रशासन ने बेवजह मामले को तूल दिया.
विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी
भाकपा माले के नेता का कहना था कि किसी ने अगर प्रशासन से इस मामले में शिकायत की थी तो प्रशासन को आरोपी या फिर विधायक विनोद कुमार सिंह से भी इस मसले पर बात कर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए थी. विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की यहां कोई भी संभावना नहीं दिख रही थी. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई. एसडीएम राम कुमार मंडल ने कहा कि यहां की विधि-व्यवस्था गड़बड़ होने की संभावना दिख रही थी. इसलिए यहां धारा 144 लगा दी गई है. इसका अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप तय, बचे आरोपियों पर 13 जनवरी को सुनवाई
प्रतिमा बनाने में जनता का आर्थिक सहयोग
इस संबंध में विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बस स्टैंड में गोलंबर का निर्माण 2006 में हुआ था. उसके बाद से महेंद्र सिंह के शहादत दिवस सहित अन्य दिनों में भी वहां कार्यक्रम होता रहा है. महेंद्र सिंह इलाके की पहचान और आवाज थे. इसलिए जनता ने उनकी प्रतिमा बनाने में भी आर्थिक सहयोग किया. अब जब गोलंबर का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, ऐसे में प्रशासन ने यह कार्रवाई जल्दबाजी में क्यों की है.
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा होगी स्थापित
इधर, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि इस मामले में प्रशासन को आगे आना चाहिए. अगर प्रशासन की ओर से इस पर रोक नहीं लगाई गई तो भाजपा की ओर से इसी परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और इससे प्रशासन को एतराज नहीं होनी चाहिए.