ETV Bharat / state

गिरिडीह में कोरोना को लेकर किया जा रहा दीवार लेखन, आदिवासी बहुल इलाके में लोगों को किया जा रहा जागरूक

author img

By

Published : May 30, 2020, 5:46 PM IST

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल पंचायत अड़वारा के गांवों में कोरोना वायरस को लेकर दीवार लेखन किया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जा रही है.

Wall writing being done in Giridih regarding Corona
गिरिडीह में कोरोना को लेकर किया जा रहा दीवाल लेखन

बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर वर्ग के लोग चिंतित हैं. इसके नियंत्रण के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. लोगों से खासकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है और बीमारी से लड़ने न कि बीमार व्यक्ति से लड़ने का सुझाव दिए जा रहे हैं.

ऐसे ही जागरूकता अभियान में दीवाल लेखन भी शामिल है. बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत सहित अन्य इलाकों में स्वयंसेवी संस्था नेहरू युवा केन्द्र और जन सहारा केंद्र के द्वारा दीवार लेखन कर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. जन सहारा केंद्र के सचिव ओम प्रकाश महतो ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना से बचाव है. सोशल डिस्टेसिंग का पालन, साफ- सफाई और खाने-पीने और आंख, नाक छूने से पहले साबुन से हाथ धोना, अब लोगों को व्यवहार में लाने की आदत डालनी होगी, तभी लोग इसके संक्रमण से बच सकते हैं.

बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर वर्ग के लोग चिंतित हैं. इसके नियंत्रण के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर भी विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. लोगों से खासकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है और बीमारी से लड़ने न कि बीमार व्यक्ति से लड़ने का सुझाव दिए जा रहे हैं.

ऐसे ही जागरूकता अभियान में दीवाल लेखन भी शामिल है. बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत सहित अन्य इलाकों में स्वयंसेवी संस्था नेहरू युवा केन्द्र और जन सहारा केंद्र के द्वारा दीवार लेखन कर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. जन सहारा केंद्र के सचिव ओम प्रकाश महतो ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना से बचाव है. सोशल डिस्टेसिंग का पालन, साफ- सफाई और खाने-पीने और आंख, नाक छूने से पहले साबुन से हाथ धोना, अब लोगों को व्यवहार में लाने की आदत डालनी होगी, तभी लोग इसके संक्रमण से बच सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.