बगोदर, गिरिडीहः झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट पार्टियों ने ही नहीं बल्कि चुनाव आयोग ने भी शुरू कर दी है. राजनीतिक दलों के अलावा प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसी बाबत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को बगोदर में ट्रेनिंग दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने रची थी राशन डीलर की हत्या की साजिश! जल्द होगा मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
मंगलवार को होगा ट्रेनिंग का समापन
बगोदर में विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय ट्रेनिंग की शुरुआत सोमवार को हुई. बता दें कि बगोदर स्थित प्लस टू हाई स्कूल में मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग में ट्रेनरों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता कर्मियों को टिप्स दिए गए. पहले दिन दो पाली में आयोजित ट्रेनिंग में लगभग साढ़े सात सौ मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. मजिस्ट्रेट राजेश लिंडा और बगोदर बीडीओ रवीन्द्र कुमार की मौजूदगी में ट्रेनिंग दी जा रही है. मंगलवार को इस ट्रेनिंग का समापन होगा.