गिरिडीह: जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा के पुत्र कृष्णा हाजरा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शम्भू शर्मा के बीच कुछ दिन पूर्व कहासुनी हुई थी. फोन पर हुई इस कहासुनी में विधायक पुत्र कृष्णा हाजरा ने बढ़ई समाज को लेकर कुछ अपशब्द का प्रयोग किया था. चूंकि शम्भू शर्मा झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष भी हैं, ऐसे में समाज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. समाज के लोगों ने इस विषय को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह शहर में एक प्रेस वार्ता भी की है. इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष विनोद राणा, जिला महासचिव देवकी राणा, प्रदेश सचिव सह अधिवक्ता सुनील भूषण, जिला कोषाध्यक्ष मनोज राणा और जिला सचिव सुनील कुमार राणा ने इस कांड के लिए विधायक केदार हाजरा पर दोष मढ़ा है.
विधायक पुत्र के कृत्य से विश्वकर्मा समाज को पहुंचा आघातः जिलाध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि विधायक के पुत्र ने जिस तरह शम्भू शर्मा को फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दी और समाज के प्रति अपशब्द कहा है इससे विश्वकर्मा समाज अपमानित हुआ है. विधायक पुत्र के इस कृत्य के लिए समाज विधायक केदार हाजरा को दोषी मानता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी आलाकमान इसे गंभीरता से लेते हुए है 15 दिनों के अंदर नैतिकता के आधार पर केदार हाजरा से इस्तीफा ले, नहीं तो विश्वकर्मा समाज राज्य स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा.
विधायक से इस्तीफा ले भाजपा आलाकमान, वरना विश्वकर्मा समाज करेगा आंदोलनः वहीं समाज के जिला महासचिव देवकी राणा ने कहा कि गंदी-गंदी गालियां देकर समाज के सम्मान पर ठेस पहुंचाने का काम किया गया है. इसे विश्वकर्मा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. कहा कि यदि भाजपा विधायक केदार हाजरा से इस्तीफा नहीं लेता है तो समाज आंदोलन करेगा.
सोमवार को व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो किया गया था पोस्टः दरअसल, सोमवार की रात भाजपा जिला गिरिडीह व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऑडियो पोस्ट किया गया था. ऑडियो में भाजपा विधायक के पुत्र द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां शम्भू शर्मा को दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने सबसे पहले प्रकाशित किया थी. वहीं ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा में खलबली मच गई, तो विधायक केदार ने चुप्पी साध ली. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने इस विषय पर समझने के बाद कोई बयान देने की बात कही थी. बीच में होली आ गई तो भाजपाइयों ने समझा की मामला शांत हो गया. अब इस मामले को विश्वकर्मा समाज ने गंभीरता से ले लिया है. इससे भाजपा की परेशानी बढ़ सकती है.