ETV Bharat / state

गिरिडीहः राजद नेता की श्रद्धांजलि सभा में गाइडलाइन का उल्लंघन, 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट - गिरिडीह में श्रद्धांजलि सभा में गाइडलाइन का उल्लंघन

गिरिडीह के राजद नेता कैलाश यादव की श्रद्धांजलि सभा में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन ने दो नामजद समेत 500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है. आयोजकों ने हत्याकांड के विरोध में श्रद्धांजलि और संकल्प सभा आयोजित की थी.

Violation of Corona Guideline in RJD leader's tribute meeting
गिरिडीह में राजदनेता की श्रद्धांजलि और संकल्प सभा
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:28 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में कोरोना गाइडलाइन और लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. इस मामले में प्रशासन ने आयोजकों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. सभा स्थल पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर सभा के आयोजक एवं संचालक सहित 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेंगाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. थाने में अंकित कांड संख्या 193/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एवं कार्यक्रम के संचालक सुनील यादव को नामजद किया गया है.

Violation of Corona Guideline in RJD leader's tribute meeting
गिरिडीह में राजदनेता की श्रद्धांजलि और संकल्प सभा

मजिस्ट्रेट ने दी शिकायत

मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किए जाने और मास्क का प्रयोग नहीं करते हुए भीड़ जुटाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा की अनुमति दी गई थी पर सभा में भीड़ बढ़ गई और कोविड-19 को लेकर नियमों का उल्लंघन किया गया. सभा स्थल पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका

25 अगस्त को हमले में हुई थी मौत

राजद नेता कैलाश यादव एवं भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर 25 अगस्त की रात बेंगाबाद थाना अंतर्गत मोतिलेदा में जानलेवा हमला किया गया था. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में राजद नेता कैलाश यादव की मौत हो गयी थी, जबकि इन्द्रलाल वर्मा वर्तमान समय में भी धनबाद पीएमसीएच में इलाजरत हैं. वारदात के बाद लोगों में काफी आक्रोश था. लोग हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं.

हत्याकांड के विरोध में हुआ आयोजन

हत्याकांड के विरोध में ही रविवार को मोतिलेदा स्थित छाता मेला ग्राउंड में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन राष्ट्रीय यादव सेना के बैनर तले किया गया था. सभा में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनधि दिनेश यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

गांडेय, गिरिडीहः राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में कोरोना गाइडलाइन और लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. इस मामले में प्रशासन ने आयोजकों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. सभा स्थल पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर सभा के आयोजक एवं संचालक सहित 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेंगाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. थाने में अंकित कांड संख्या 193/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एवं कार्यक्रम के संचालक सुनील यादव को नामजद किया गया है.

Violation of Corona Guideline in RJD leader's tribute meeting
गिरिडीह में राजदनेता की श्रद्धांजलि और संकल्प सभा

मजिस्ट्रेट ने दी शिकायत

मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किए जाने और मास्क का प्रयोग नहीं करते हुए भीड़ जुटाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा की अनुमति दी गई थी पर सभा में भीड़ बढ़ गई और कोविड-19 को लेकर नियमों का उल्लंघन किया गया. सभा स्थल पर नियुक्त मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका

25 अगस्त को हमले में हुई थी मौत

राजद नेता कैलाश यादव एवं भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर 25 अगस्त की रात बेंगाबाद थाना अंतर्गत मोतिलेदा में जानलेवा हमला किया गया था. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में राजद नेता कैलाश यादव की मौत हो गयी थी, जबकि इन्द्रलाल वर्मा वर्तमान समय में भी धनबाद पीएमसीएच में इलाजरत हैं. वारदात के बाद लोगों में काफी आक्रोश था. लोग हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं.

हत्याकांड के विरोध में हुआ आयोजन

हत्याकांड के विरोध में ही रविवार को मोतिलेदा स्थित छाता मेला ग्राउंड में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन राष्ट्रीय यादव सेना के बैनर तले किया गया था. सभा में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनधि दिनेश यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.