गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद के केंदुआगढ़ा में किसान सुकर महतो की निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. दरअसल ग्रामीणों ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि इस दौरान पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- सुकर महतो हत्याकांड: चंद घंटे में हिरासत में लिए गए दो आरोपी, बाकी की तलाश जारी
किसान की गला काटकर हत्या
बुधवार की रात अपराधियों ने केंदुआगढ़ा में किसान सुकर महतो की गला काट कर हत्या कर दी थी. गुरुवार की सुबह जब बेंगाबाद पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेने गई तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीण अविलंब सभी गुनहगारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने रात में ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ग्रामीण घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
पुलिस प्रशासन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी समेत पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ और शव को उठाया जा सका.