गिरिडीह: झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन सह निगरानी समिति ने गिरिडीह शहरी इलाके में कई योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में समिति के सभापति सह चाईबासा के विधायक नीरव पूर्ति, समिति के सदस्य सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी पचम्बा हाई स्कूल कैंपस में बने भवन, स्टेडियम का निरीक्षण किया. यहां के बाद समिति पचम्बा के बुढ़वा आहर पहुंची. यहां पर तालाब के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण के कार्य का जायजा लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने तालाब की गहराई कम करने और क्षेत्रफल को भी कम करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, इस कारण से जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
समिति ने लोगों की बातें सुनने के बाद भरोसा दिलवाया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का प्राक्कलन मंगवाया जाएगा और सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी. कहीं पर गड़बड़ी है तो उसे ठीक करवाया जाएगा. इस दौरान समिति के साथ नगर निगम की उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी भी साथ में थी.
समिति के जाते ही भिड़े लोग: इधर, समिति के जाते ही यहां पर तालाब का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण का काम करवा रहे लोगों और शिकायत करने वाले लोगों में खूब कहासुनी हो गई. दोनों तरफ से एक दूसरे को देख लेने की बात की जाने लगी. नौबत धक्का मुक्की तक जा पहुंची. काफी देर बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि तालाब निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के बाद से ही कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. आरोप तालाब के क्षेत्रफल को कम करने का भी लगा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी पिछले कई दिनों से आरोप प्रत्यारोप चल रहा है. कुछ लोगों ने लिखित शिकायत भी की है.