ETV Bharat / state

गिरिडीह में मवेशी लदा वाहन जब्त, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया - Vehicle loaded with cattle seized in Giridih

गिरिडीह में पुलिस ने मवेशी लदे एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है. मालवाहक वाहन में अवैध रूप से 17 मवेशियों को गिरिडीह लेकर जाया जा रहा था. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

Vehicle loaded with cattle seized in Giridih
मवेशी लदा वाहन जब्त
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:16 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने मवेशी लदे एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना के उपरांत बेंगाबाद-चतरो मार्ग पर छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के समीप से मवेशी लदे वाहन को जब्त किया गया है. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जब्त मवेशियों को गौशाला भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. पशुपालन पदाधिकारी को बुलाकर जांच कराई जा रही है. मामले की पूरी जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक वाहन में मवेशियों को ले जाया जा रहा था, जिस कारण एक मवेशी की मौत भी हो गई है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

बताया गया कि मवेशियों को सासाराम से गिरिडीह ले जाया जा रहा था. छापेमारी में थाना प्रभारी के साथ एसआई विनय हांसदा और एएसआई डीके सिंह दल बल के साथ मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के पीछे मवेशियों को उतार कर रखा गया था. वाहन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण वाहन पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान बेंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मवेशी समेत वाहन को जब्त कर लिया.

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने मवेशी लदे एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना के उपरांत बेंगाबाद-चतरो मार्ग पर छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के समीप से मवेशी लदे वाहन को जब्त किया गया है. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जब्त मवेशियों को गौशाला भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. पशुपालन पदाधिकारी को बुलाकर जांच कराई जा रही है. मामले की पूरी जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक वाहन में मवेशियों को ले जाया जा रहा था, जिस कारण एक मवेशी की मौत भी हो गई है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

बताया गया कि मवेशियों को सासाराम से गिरिडीह ले जाया जा रहा था. छापेमारी में थाना प्रभारी के साथ एसआई विनय हांसदा और एएसआई डीके सिंह दल बल के साथ मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के पीछे मवेशियों को उतार कर रखा गया था. वाहन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण वाहन पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान बेंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मवेशी समेत वाहन को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.