गिरिडीह: झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में है. जिलों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गिरिडीह के बगोदर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए गिरिडीह- हजारीबाग के बॉर्डर पर वाहनों की जांच की जा रही है. इस रूट होकर गुजरने वाले सभी वाहनों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:- गिरिडीह: 13 प्रखंडों में चार चरण में होगा मतदान, 15 लाख मतदाता करेंगे 5296 पंचायत प्रतिनिधियों का चयन
हरिहरधाम के पास बनाया गया चेकपोस्ट: वाहनों की चेकिंग के लिए बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम के पास चेक पोस्ट बनाया गया है. इस सड़क पर चलने वाले सभी गाड़ियों के डिक्की की तलाशी के बाद रजिस्टर में इंट्री की जा रही है. वाहन के नंबर, ड्राइवर के नाम, मोबाइल नंबर आदि अंकित किए जा रहे हैं. चेकिंग अभियान में लगे पुलिसकर्मियों के अनुसार अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वालों पर विशेष नजर है. पुलिस के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.
गिरिडीह में चार चरणों में मतदान: बता दें कि गिरिडीह के 13 प्रखंडों में चार चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का मतदान 19 मई, तीसरे चरण का मतदान 24 मई और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को है. इन चारों चरणों में गिरिडीह के पंचायतों में मतदान होगा. जिले में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के कुल 5296 पद हैं. इन 5296 पद पर प्रतिनिधि का चयन 344 पंचायतों के 15 लाख 64 हजार 90 मतदाता करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 743519, पुरुष मतदाताओं की संख्या 820557 और थर्ड जेंडर की संख्या 14 हैं.