गिरिडीह: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 38वां रैंक लाने वाले गिरिडीह के गद्दी मुहल्ला निवासी यूपीएससी टॉपर रवि कुमार के सम्मान में सीसीएल डीएवी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, सीसीएल के अधिकारी आरपी यादव, उपप्राचार्य एसजी तिवारी समेत अन्य ने रवि को सम्मानित किया. रवि के साथ उनकी माता व पिता को सम्मानित किया. यहां पर कक्षा 12 के बच्चों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को रखा जिसका जवाब काफी सहजता से रवि ने दिया.
ये भी पढ़ें- UPSC Result: 38वां रैंक लाने वाले रवि का गिरिडीह में भव्य स्वागत, ढोल- नागाड़ों पर झूमे शहर के लोग
यहां पर बच्चों ने प्रतियोगिता की तैयारी से लेकर पढ़ाई की अवधि, आरक्षण, खेल, सामाजिक कार्य करते हुए पढ़ाई कैसे करें इन सवालों को रखा. सवालों पर रवि ने बताया कि किस तरह उसने 2019 में जॉब छोड़ी और यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पहले एक साल का प्लान बनाया. उसके बाद हर टॉपिक पर गंभीरता से वर्क किया. उन्होंने कहा कि जो पसंद है वही करना चाहिए. हर काम के समय यह जरूर सोचना है कि आगे क्या करना है. पढना है और मानसिक एकाग्रता के साथ अध्ययन करना है. कहा कि खेल, संगीत एक्टिविटी भी अध्ययन में सहयोग करती है.
डीएवी निदेशक ने भी दी बधाई: इधर कार्यक्रम के बाद ऑल इंडिया डीएवी के डायरेक्टर जेपी सूर ने फोन के माध्यम से यूपीएससी टॉपर रवि कुमार से बात की और बधाई दी. इनके अलावा स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी रवि को बधाई दी. प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने कहा कि रवि की मेहनत व उनके अभिभावक के त्याग काफी कुछ शिक्षा देती है. यहां बता दें कि रवि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीसीएल डीएवी गिरिडीह से प्राप्त की थी.