गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड की झलकडीहा पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास के लाभुकों के चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में हंगामा हो गया. ग्राम सभा में पंचायत के ग्रामीणों ने जमकर हो-हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेर कर खरीखोटी सुनाई. महिलाएं अबुआ अवास लाभुकों के चयन में मनमानी करने और संपन्न परिवार के लोगों के नाम प्राथमिकता सूची में शामिल करने का आरोप लगा रही थीं.
अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन में मनमानी का आरोपः ग्राम सभा के दौरान पंचायत सचिवालय में हंगामे के कारण ग्राम सभा की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि फाइनल सूची अबुआ आवास के लाभुकों का नाम दर्ज करने के लिए गुरुवार को पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. ग्राम सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद जिन लाभुकों के नाम सूची में शामिल नहीं थे उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों की आपत्ति से मामला भड़क गया और महिलाएं ग्रामसभा में जमकर हंगामा करने लगी.
महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेराः वहीं बताया जाता है कि हंगामा बढ़ता देख पंचायत के मुखिया ग्राम सभा से खिसक लिए. जिसके बाद महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेर लिया. महिलाओं के आक्रोश के सामने पंचायत सचिव को मजबूर होना पड़ा और ग्राम सभा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया. बताते चलें कि पूरे मामले का खुलासा ग्राम सभा के दौरान हंगामा का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
योग्य लोगों के नाम सूची से हटाने पर हुआ हंगामाः इधर, हंगामे को लेकर पंचायत सचिव सुनिल बास्के का कहना है कि अबुआ अवास के लिए गठित जांच कमेटी ने जो सूची तैयार की उसमें योग्य लोगों का नाम हटा दिया गया है. ग्राम सभा में उक्त लोगों का नाम नहीं रहने से लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से योजना के लिए लाभुकों की फाइनल सूची तैयार की जानी थी. अब कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर फाइनल सूची तैयार की जाएगी.
पंचायत के मुखिया ने कहाः इस संबंध में पंचायत के मुखिया नुनूलाल मुर्मू कहा कि थोड़ा बहुत हंगामा हुआ है. ग्राम सभा से खिसकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी जांच कमेटी के सदस्य ग्राम सभा में उपस्थित थे. कोई कहीं नहीं गया था.
ये भी पढ़ें-
मजदूरों और विस्थापितों के हक को लेकर जारी झाकोमयू का आंदोलन स्थगित, वार्ता के बाद लिया गया फैसला
शहर में संचालित अवैध आरा मिल को विन विभाग ने किया ध्वस्त, संचालक गिरफ्तार
अस्पताल में डॉक्टर नदारद! मरीज के परिजनों ने की अस्पताल में तोड़-फोड़