गिरिडीह: लाखों के फर्जीवाड़े के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम सेल की टीम ने गिरिडीह में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की गिरफ्तारी जिले के अहलियापुर थाना क्षेत्र के घोसको गांव से की गई है. युवक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को कई अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी मिली है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम ठगी के मामलों को लेकर गिरिडीह के पड़ोसी जिले देवघर में कैम्प लगाए हुए है. ठगों का तार गिरिडीह जिले के अहलियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा पाए जाने के बाद यूपी पुलिस ने गुप्त रूप से अहलियापुर थाना क्षेत्र के घोसको गांव में दबिश दी और यहां से यूपी पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. जिसके बाद गिरफ्तार युवक से पूछताछ के क्रम में साइबर फ्रॉड से जुड़े अन्य शातिरों के बारे में भी पता चला.
स्थानीय पुलिस को नहीं थी यूपी पुलिस की कोई जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार युवक की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने संदेह के आधार पर अहलियापुर थाने में शिकायत की. परिजनों ने कहा कि कहां और किस पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस क्रम में जांच पड़ताल करने के बाद गिरिडीह पुलिस देवघर पहुंची, जहां पूरे मामले का खुलासा हो पाया. जिसके बाद युवक को यूपी पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने की बात स्पष्ट हो गई. हालांकि गिरिडीह पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.अहलियापुर थाना प्रभारी ने कहा कि यूपी पुलिस ने पहले छापेमारी की और बात स्थानीय पुलिस को नहीं बताई. बाद में जांच पड़ताल में ये बात सामने आई.