ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: बगोदर में अनोखा चुनाव प्रचार, ठेला खींचकर एक शख्स अपनी पत्नी के लिए मांग रहा है वोट - election campaign from the wheel

गिरिडीह के बगोदर में एक उम्मीदवार के पति का चुनाव प्रचार का तरीका चर्चा का केंद्र बना हुआ है. ठेला खींचकर प्रचार में जुटे बद्री यादव लोगों के लिए आकर्षण बने हुए हैं. बद्री यादव भी चुनाव में अपनी पत्नी की जीत को लेकर आशान्वित हैं.

topic-of-discussion in giridih
topic-of-discussion in giridih
author img

By

Published : May 22, 2022, 2:08 PM IST

गिरिडीह: जिले में पंचायत चुनाव का जुनून हर वर्ग के लोगों में सवार है. गांव की सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पदों के लिए लोगों ने उम्मीदवारी पेश की है. चुनाव प्रचार भी हाईटेक तरीके से हो रहा है. चुनाव में धनबल भी हावी है. ऐसे में एक ऐसे भी शख्स हैं जिनके पास न तो पैसा है और न ही गाड़ी. बावजूद मुखिया पद के लिए अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारकर उसकी जीत को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- रांची में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती शुरू, 21872 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

धनबल को चोट, गरीब को वोट: हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उनका नाम है बद्री यादव. बगोदर प्रखंड के सीमावर्ती हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड के हेठली बोदरा का रहने वाले बद्री यादव ने अपनी पत्नी ललिता देवी को अलपीटो पंचायत से मुखिया पद के लिए मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक इस बार जनता बदलाव के मूड में है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार धनबल को चोट कर गरीब उम्मीदवार को वोट देगी.

देखें वीडियो

पुराने तरीके से कर रहे हैं प्रचार: हाईटेक तरीके से चल रहे चुनाव प्रचार के बीच वह आज भी 19 वीं शताब्दी की तरह चुनाव प्रचार कर रहे है. वह ठेला से चुनावी प्रचार कर रहे हैं. ठेले को भी चढ़कर नहीं बल्कि खींचकर चलाया जाता है. ठेले में एक लाउडस्पीकर और माइक रखा है, उसी से चुनावी प्रचार किया जा रहा है. ठेले में पत्नी और मुखिया उम्मीदवार का बैनर फ्लैक्स लगा हुआ है. साथ हीं एक रजिस्टर रखा है, जिसमें पंचायत के लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है. उस सदस्य से उन्हें वोट मिलने की उम्मीद है.

यूपी के सीएम से प्रभावित: बद्री यादव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से काफी प्रभावित है. वो कहते हैं कि यूपी में पहला योगी आदित्यनाथ और अलपीटो में दूसरा योगी बद्री यादव है. वो कहते हैं कि जनता का आशिर्वाद मिला तब यूपी की तर्ज पर अलपीटो पंचायत का विकास करूंगा. बता दें अलपीटो पंचायत में तीसरे चरण में 24 मई को चुनाव हो रहा है और आज ( 22 मई ) को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी है.

गिरिडीह: जिले में पंचायत चुनाव का जुनून हर वर्ग के लोगों में सवार है. गांव की सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पदों के लिए लोगों ने उम्मीदवारी पेश की है. चुनाव प्रचार भी हाईटेक तरीके से हो रहा है. चुनाव में धनबल भी हावी है. ऐसे में एक ऐसे भी शख्स हैं जिनके पास न तो पैसा है और न ही गाड़ी. बावजूद मुखिया पद के लिए अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारकर उसकी जीत को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- रांची में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती शुरू, 21872 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

धनबल को चोट, गरीब को वोट: हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उनका नाम है बद्री यादव. बगोदर प्रखंड के सीमावर्ती हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड के हेठली बोदरा का रहने वाले बद्री यादव ने अपनी पत्नी ललिता देवी को अलपीटो पंचायत से मुखिया पद के लिए मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक इस बार जनता बदलाव के मूड में है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार धनबल को चोट कर गरीब उम्मीदवार को वोट देगी.

देखें वीडियो

पुराने तरीके से कर रहे हैं प्रचार: हाईटेक तरीके से चल रहे चुनाव प्रचार के बीच वह आज भी 19 वीं शताब्दी की तरह चुनाव प्रचार कर रहे है. वह ठेला से चुनावी प्रचार कर रहे हैं. ठेले को भी चढ़कर नहीं बल्कि खींचकर चलाया जाता है. ठेले में एक लाउडस्पीकर और माइक रखा है, उसी से चुनावी प्रचार किया जा रहा है. ठेले में पत्नी और मुखिया उम्मीदवार का बैनर फ्लैक्स लगा हुआ है. साथ हीं एक रजिस्टर रखा है, जिसमें पंचायत के लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है. उस सदस्य से उन्हें वोट मिलने की उम्मीद है.

यूपी के सीएम से प्रभावित: बद्री यादव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से काफी प्रभावित है. वो कहते हैं कि यूपी में पहला योगी आदित्यनाथ और अलपीटो में दूसरा योगी बद्री यादव है. वो कहते हैं कि जनता का आशिर्वाद मिला तब यूपी की तर्ज पर अलपीटो पंचायत का विकास करूंगा. बता दें अलपीटो पंचायत में तीसरे चरण में 24 मई को चुनाव हो रहा है और आज ( 22 मई ) को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.