गिरिडीह: जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की मजबूती के लिए बगोदर में नायाब तरीका अपनाया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन की पहल पर मतदाता पर्ची के साथ वोटरों को अक्षत और सुपारी देकर वोट देने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. जिसको लेकर जिले के बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविका क्षेत्र के मतदाता के घर-घर जाकर मतदान पर्ची को पीले चावल के साथ दे रही हैं.
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के निर्देश पर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए अनूठा प्रयास किया जा रहा है. बगोदर प्रखंड पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि क्षेत्र के सभी मतदाताओं को पीले चावल और सुपारी के साथ मतदान पर्ची को वितरित कर मतदान करने का न्योता दिया जाएगा. बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदान पर्ची का वितरण कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- रांची: JVM महासचिव जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट, BJP पर लगाया आरोप
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को बगोदर के मंझलाडीह में मतदाता पर्ची के वितरण कर रही बीएलओ सावित्री देवी ने बताया कि बीडीओ के निर्देश पर क्षेत्र के सभी बीएलओ पीले चावल और सुपारी के साथ मतदाता पर्ची को बांट रहे हैं. यह मतदाता जागरूकता की मजबूती के लिए बगोदर में नायाब तरीका अपनाया गया है.