गिरिडीह: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) गिरिडीह पहुंचे और अधिकारियों एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. इस क्रम में समाहरणालय में उन्होंने जिला के उपायुक्त के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में पेयजल एवं स्वक्षता विभाग की ओर से चलाए जा रहे जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने 24 जिलों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने 10 प्रतिशत से कम एचिभमेन्ट वाले एवं 19 अकांशी जिलों पर फोकस करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- झारखंड दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) में अपार संभावनाएं हैं. जरूरत है यहां प्रोसेसिंग प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाने की. जैविक शब्जी, फल एवं शहद का उत्पादन राज्य में बेहतर होता है. राज्य में प्रयोगशालाओं का विकास हो ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी की जांच हो सके. तभी यहां की सामग्री देश एवं विदेश के बाजार में सफल हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में शहद का बेहतर उत्पादन है. जिसे प्रयोगशाला में चेक कर विदेशी मार्केट में पहचान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रयोगशालाओं को विकसित किया जाएगा ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी को जांच कर उसे देश एवं विदेश के मार्केट में पहचान दिलाई जा सके. इसके लिए सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है.